Mahalaya Amavasya 2025 Kab Hai : हिंदू पंचांग में महालया अमावस्या (Mahalaya Amavasya) का दिन विशेष स्थान रखता है. ये तिथि पितृ पक्ष के समापन और शारदीय नवरात्रि की शुरुआत का संकेत देती है. इस साल महालया अमावस्या 21 सितंबर 2025 को पड़ रही है. मान्यता है कि इस दिन पितरों को श्राद्ध और तर्पण अर्पित करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है और परिवार पर उनका आशीर्वाद बना रहता है. साथ ही, धार्मिक परंपराओं के अनुसार, इसी दिन मां दुर्गा कैलाश पर्वत से धरती पर अपने आगमन की तैयारी करती हैं.
Mahalaya Amavasya 2025 : तिथि और शुभ मुहूर्त
तिथि प्रारंभ: 21 सितंबर 2025, प्रातः 12:16 बजे
तिथि समाप्त: 22 सितंबर 2025, प्रातः 01:23 बजे
श्राद्ध के मुहूर्त:
कुतुप काल: 11:50 बजे – 12:38 बजे
रौहिण काल: 12:38 बजे – 01:27 बजे
अपराह्न काल: 01:27 बजे – 03:53 बजे
इन मुहूर्तों में पितरों का तर्पण और श्राद्ध करना अत्यंत शुभ माना गया है.
Mahalaya Amavasya 2025 Upay : महालया पर किए जाने वाले उपाय
इस दिन पितरों के लिए जल और भोजन अर्पित करना जरूरी है. साथ ही गरीबों को भोजन कराना और वस्त्र दान करना भी पुण्यदायी माना गया है. रात्रि में दीपदान करने से पितरों को अपने लोक लौटने में सहजता होती है. विश्वास है कि ऐसा करने से पूर्वज प्रसन्न होकर परिवार को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.
माता दुर्गा के आगमन की परंपरा
महालया के दिन मां दुर्गा का धरती पर आगमन होता है. बंगाल और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में इस दिन देवी दुर्गा की मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जाता है और उनकी प्रतिमा में नेत्रदान की परंपरा निभाई जाती है. ये नवरात्रि और दुर्गा पूजा की औपचारिक शुरुआत का प्रतीक है.
महालया अमावस्या की पौराणिक कथा
इस दिन से जुड़ी एक फेमस कथा महाभारत काल के वीर योद्धा कर्ण से संबंधित है. कथा के अनुसार, कर्ण जब स्वर्ग पहुंचे तो उन्हें वहां भोजन के रूप में केवल सोना और रत्न ही प्राप्त हुआ. कारण पूछने पर पता हुआ कि उन्होंने जीवन में दान तो बहुत किया, पर पितरों को कभी अन्न और जल अर्पित नहीं किया.
कर्ण ने यमराज से प्रार्थना की और उन्हें 15 दिन के लिए पृथ्वी पर लौटने की अनुमति मिली. इस दौरान उन्होंने अपने पितरों के लिए तर्पण और श्राद्ध किया. यही अवधि आगे चलकर पितृ पक्ष के नाम से फेमस हुई.