Home > धर्म > Diwali 2025: दिवाली पर करें तुलसी के ये उपाय, दूर हो जाएगी आर्थिक तंगी

Diwali 2025: दिवाली पर करें तुलसी के ये उपाय, दूर हो जाएगी आर्थिक तंगी

Tulsi ke Upay: दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है और इन्हें प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दिवाली पर तुलसी के उपाय करन से आर्थिक तंगी दूर होती है.

By: Shivi Bajpai | Last Updated: October 13, 2025 9:27:06 AM IST



Diwali 2025: हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है. भक्त भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए इस दिन कुछ उपाय भी करते हैं. उनमें से एक है तुलसी का उपाय, तो आइए जानते हैं कि दिवाली के दिन आप कैसे तुलसी के उपाय की मदद से आर्थिक तंगी की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

धार्मिक मान्यता के अनुसार दिवाली के दिन माता लक्ष्मी के पूजन से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. साथ ही माता के आशीर्वाद से धन प्राप्ति का रास्ता खुलता है. 

दिवाली कब है? (Diwali 2025 Kab Hai)

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस बार 20 अक्टूबर को 3 बजकर 44 मिनट से 21 अक्टूबर को 05 बजकर 54 मिनट पर होगा. ऐसे में इस साल दिवाली का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

Govardhan Puja 2025: गोवर्धन पूजा कब है? जानें सही तारीख और पूजा विधि

दिवाली के दिन करें तुलसी के उपाय (Diwali 2025 Tulsi Ke Upay)

तुलसी के पास जलाएं दीपक 

दिवाली के दिन तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाना चाहिए. साथ ही पौधे की परिक्रमा करनी चाहिए. इस उपाय को करने से आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और आर्थिक तंगी भी दूर होती है.

तुलसी पूजन का है खास महत्व 

दिवाली के दिन तुलसी की पूजा करने का खास महत्व है. इस दिन सुबह स्नान करने के बाद तुलसी की पूजा करनी चाहिए. तुलसी माता को सुहाग की चीज़ें चढ़ानी चाहिए. फिर आप इन चीजों को किसी सुहागिन महिला को दान कर सकते हैं. 

Chhath puja 2025: बिहार, यूपी और झारखंड ही नहीं, इन देशों में भी मनाया जाता है छठ पूजा

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. इनखबर इस बात की पुष्टि नहीं करता है)

Advertisement