Home > दिल्ली > दिल्ली में फिर भक्तों को दर्शन देने आ रहे हैं Baba Bageshwar! 7 नवंबर को दिल्ली रहेगी खचाखच, जानें कहां रहेगा ज्यादा ट्रैफिक

दिल्ली में फिर भक्तों को दर्शन देने आ रहे हैं Baba Bageshwar! 7 नवंबर को दिल्ली रहेगी खचाखच, जानें कहां रहेगा ज्यादा ट्रैफिक

Delhi Will Be Packed On 7 November 2025: दिल्ली में 7 नवंबर शुक्रवार के दिन बाबा बागेश्वर पद यात्रा निकाल रहे हैं, जिसकी वजह से दिल्ली में कई जगह काफी ज्यादा जाम लगने की संभावना हैं, ऐसे में पुलिस ने मंगलवार को एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कि है, जिसमें उन्होंने लोगों को जाम से होने वाली परेशानी से बचाने के लिए दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लगाने की घोषणा की है

By: chhaya sharma | Published: November 5, 2025 4:58:55 PM IST



Bageshwar Dham pad yatra Traffic Alert 7 November : 7 नवंबर शुक्रवार के दिन दिल्ली में धीरेंद्र शास्त्री अपने भक्तों को दर्शन देने आ रहे हैं और वो इस दौरान वह बाबा बागेश्वर पद यात्रा निकाल रहे हैं. ऐसे में इस दौरान भक्तों की भीड़ उमड़ने वाली है और दिल्ली के कई जगहों पर काफी ज्यादा ट्रैफिक देखने को मिलने वाला हैं.इस परेशानी को देखते हुए पुलिस ने मंगलवार को एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कि है, जिसमें उन्होंने लोगों को ट्रैफिक से होने वाली परेशानी से बचाने के लिए दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लगाने की घोषणा की है

7 नवंबर के दिन दिल्ली में आ रहे हैं धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री की यह बाबा बागेश्वर पद यात्रा 7 नवंबर के दिन सुबह 11 बजे से छतरपुर के आध्या कात्यायनी मंदिर से शुरूहो रही हैं, जो उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर तक जाएगी. इस यात्रा में धीरेंद्र शास्त्री जी के साथ 50,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने जा रहे हैं. साथ ही वाहनों का एक बड़ा काफिला भी इस दौरान शामिल होगा. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, बाबा बागेश्वर पद यात्रा के मार्ग पर सभी तरह के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित लगनाया जायेगा और यातायात अवरोधों से बचने के लिए निम्नलिखित मार्गों पर हल्के मोटर वाहन (एलएमवी) और निजी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित या डायवर्ट करा जायेगा.

7 नवंबर के दिन क्या रहेगा यातायात पुलिस का प्रतिबंध? 

  • छतरपुर स्थित Y-पॉइंट से SSN मार्ग पर डेरा मोड़ तक दोनों तरफ- सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा.
  • CDR चौक से छतरपुर के Y-पॉइंट तक दोनों तरफ- सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
  • ज़ीर खोड़ से डेरा मोड़ दोनों तरफ दोपहर 1 बजे से रात 10 बजे तक (07.11.25) को और अगले दिन 8 नवंबर सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा

7 नवंबर के दिन यातायात पुलिस का पार्किंग प्रतिबंध

CDR चौक से डेरा मंडी और जीर खोड़ तक (सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक) पार्किंग पर रोक रहेगी, एडवायजरी के मुताबिक नियम का उल्लंघन करने वालों के वाहनों को टो कर लिया जाएगा और उन पर मुकदमा चलाया जाएगा.

7 नवंबर के दिन क्या रहेंगे वैकल्पिक मार्ग

  • गुरुग्राम की ओर सीडीआर चौक होते हुए मंडी रोड
  • फरीदाबाद की ओर सीडीआर चौक होते हुए एमजी रोड
  • डेरा गांव से बंद रोड-मंडी रोड-एमजी रोड

ट्रैफिक एडवायजरी के अनुसार कहा से मिलेगा रस्ता 

फरीदाबाद जाने वाले यात्रियों को SSN मार्ग पर जाने से बचने और CDR चौक होते हुए सीधे MG रोड चुने. वहीं SSN मार्ग से जीर खोड़ रोड होते हुए गुरुग्राम जाने वालों को CDR चौक पर मंडी रोड का उपयोग करने सलहा दी गई है. इसके अलावा डेरा गांव से आने वाले और छतरपुर जाने वाले यात्रियों को महरौली-गुड़गांव रोड जाने के लिए बंद रोड से मंडी रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा. साथ ही आम जनता और वाहन चालकों को  छतरपुर मंदिर और SSN मार्ग के आसपास होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement