Home > धर्म > Dhanteras 2025: इस बार धनतेरस पर छाया रहेगा भद्रा का साया, जानें खरीदारी के लिए कौन-सा समय है बेस्ट

Dhanteras 2025: इस बार धनतेरस पर छाया रहेगा भद्रा का साया, जानें खरीदारी के लिए कौन-सा समय है बेस्ट

Dhanteras 2025: इस साल धनतेरस का त्योहार 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस बार धनतेरस पर भद्रा काल का साया पड़ेगा जो काफी अशुभ माना जा रहा है. जिसमें कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बार धनतेरस पर भद्रा का साया रहेगा या नहीं?

By: Shivi Bajpai | Published: October 13, 2025 11:52:02 AM IST



Dhanteras 2025 Shubh Muhurat: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस साल ये त्योहार 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा. धनतेरस को धनत्रयोदशी भी कहा जाता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा की जाती है. धनतेरस का दिन खरीदारी के लिए काफी शुभ माना जाता है. इस दिन नए बर्तन, झाड़ू और सोना-चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है. पर इन सब चीजों को खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि धनतेरस पर भद्रा काल होगा या नहीं?

धनतेरस 2025 शुभ मुहूर्त 

वैदिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 18 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से 19 अक्टूबर 2025 को दोपहर के 1 बजकर 54 मिनट तक रहेगी. ऐसे में इस बार धनतेरस 18 अक्टूबर को मनाई जाएगी.

धनतेरस पर भद्रा है या नहीं?

इस साल 2025 में धनतेरस के दिन भद्रा का साया नहीं रहेगा. धनतेरस 18 अक्टूबर को है और इस दिन खरीदारी और पूजा के लिए सबसे उचित समय है. जिसमें कोई भी भद्रा का साया नहीं पड़ेगा. इसलिए आप इस बार धनतेरस पर बिना किसी रुकावट के सोना-चांदी या अन्य चीजों की खरीदारी कर सकते हैं.

धनतेरस के शुभ मुहूर्त 

खरीदारी का शुभ मुहूर्त: सुबह 8 बजकर 50 मिनट से 10 बजकर 33 मिनट तक है 

पूजा का शुभ मुहूर्त: शाम को 7 बजकर 16 मिनट से 8 बजकर 20 मिनट तक है

यम दीपक का मुहूर्त: शाम 5 बजकर 48 मिनट से 7 बजकर 5 मिनट तक है

भद्रा क्यों माना जाता है अशुभ?

ज्योतिष के मुताबिक, भद्रा का समय अशुभ माना जाता है. इस दौरान कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए. धार्मिक मान्यता की भद्रा काल में खरीदारी करने से शुभ फलों की प्राप्ति नहीं होती है.

(Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. इनखबर इस बात की पुष्टि नहीं करता है)

Advertisement