Home > धर्म > Devuthani Ekadashi 2025: फिर बजेंगी विवाह की शहनाइयां! जान लें इस साल में होने वाले विवाह के सभी शुभ मुहूर्त

Devuthani Ekadashi 2025: फिर बजेंगी विवाह की शहनाइयां! जान लें इस साल में होने वाले विवाह के सभी शुभ मुहूर्त

Devuthani Ekadashi 2025 Vivah Muhurat: हिंदू धर्म में किसी भी मांगलिक कार्य और विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का विशेष महत्व माना गया है. देवउठनी एकादशी से शादियों के शुभ मुहूर्त की लंबी लिस्ट देखने को मिलती हैं. आइए जानते हैं कौन सी तिथियों पर नवंबर-दिसंबर में शहनाइयां बजेंगी.

By: Preeti Rajput | Published: October 27, 2025 8:24:35 AM IST



Devuthani Ekadashi 2025 Shaadi Shubh Muhurat: देवउठनी एकादशी (Devuthani Ekadashi 2025) सभी एकादशियों में सबसे ज्यादा खास मानी जाती है. माना जाता है कि इस दिन सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु (Lord Vishnu) 142 दिन बाद अपनी योगनिद्रा से जागेंगे. श्रीहरि के जागते ही सभी मांगलिक और शुभ कार्य शुरु हो जाते हैं. देवउठनी एकादशी को देव प्रबोधिनी एकादशी कहकर भी पुकारा जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से श्रीहरि हर किसी की इच्छा पूर्ण करते हैं. देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) की भी पूजा की जाती है. 

जल्द होगा तुलसी विवाह

देवउठनी एकादशी 1 दिसंबर को मनाई जाएगी. इसके अगले दिन तुलसी विवाह होता है. इस बार 2 नवंबर को तुलसी विवाह होगा. इस दिन भक्त पूरे विधि-विधान के साथ भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह रचाते हैं. माना जाता है कि जिन लोगों की संतान नहीं है, उन्हें इस दिन तुलसी विवाह जरुर करना चाहिए.  ऐसा करने से वैवाहिक जीवन सुख के साथ बितता है. 

देवउठनी एकादशी से दिसबंर तक कौन से विवाह के मुहूर्त ?  (Shaddi Muhurat)

नवंबर :  2 नवंबर 2025, 3 नवंबर 2025, 5 नवंबर 2025, 8 नवंबर 2025, 12 नवंबर 2025, 13 नवंबर 2025, 16 नवंबर 2025, 17 नवंबर 2025, 18 नवंबर 2025, 21 नवंबर 2025, 22 नवंबर 2025, 23 नवंबर 2025, 25 नवंबर 2025 और 30 नवंबर 2025

दिसंबर :  4 दिसंबर 2025, 5 दिसंबर 2025 और 6 दिसंबर 2025 

शुभ मुहूर्त का खास महत्व 

 इसके बाद 16 दिसंबर से खरमास (मलमास) की शुरुआत हो जाएगी. हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त का काफी ज्यादा महत्व माना जाता है. मुंडन, सगाई, नामकरण, गृह प्रवेश और विवाह सभी मुहूर्त के हिसाब से ही किए जाते हैं. विवाह एक ऐसा मांगलिक कार्य होता है. जो शुभ समय पर होना बेहद जरुरी है.

Advertisement