Basant Panchami 2026 Date: बसंत पंचमी का पर्व मां सरस्वती की पूजा के लिए खास माना जाता है. इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है. मां सरस्वती ज्ञान, संगीत, वाणी और विद्या की देवी हैं. यह दिन छात्रों के लिए बहुत खास होता है. साल 2026 में बसंत पंचमी का पर्व 23 जनवरी, 2026 शुक्रवार को मनाया जाएगा.
बसंत पंचमी का पर्व हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को आता है. साल 2026 में बसंत पंचमी 23 जनवरी को पड़ेगी. इस दिन से बसंत ऋतु का आगमन हो जाता है.
बसंत पंचमी 2026 तिथि
पंचमी तिथि की शुरुआत 23 जनवरी, 2026 को रात 2:28 मिनट पर होगी.
वहीं पंचमी तिथि का अंत 24 जनवरी 23, 2026 को रात 1:46 मिनट पर होगा.
बसंत पंचमी 2026 सरस्वती पूजा मुहूर्त
बसन्त पंचमी के दिन सरस्वती पूजा मुहूर्त सुबह 07:13 से 12:33 तक रहेगा.
जिसकी कुल अवधि – 05 घण्टे 20 मिनट्स रहेगी.
सरस्वती पूजा का महत्व
इस खास दिन पर बच्चों को पहला अक्षर लिखना सिखाया जाता है. बसन्त पंचमी का दिन विद्या आरम्भ या अक्षर लिखने के लिए शुभ माना गया है.इस दिन माता-पिता शिशु को माता सरस्वती के आशीर्वाद के साथ विद्या आरम्भ कराते हैं. सभी विद्यालयों में आज के दिन सुबह के समय माता सरस्वती की पूजा की जाती है.
सरस्वती पूजा का जो मुहूर्त दिया गया है उस समय पञ्चमी तिथि और पूर्वाह्न दोनों ही व्याप्त होते हैं. इसीलिए वसन्त पंचमी के दिन सरस्वती पूजा इसी समय के दौरान करना श्रेष्ठ है.
Grahan 2026: साल 2026 में कब-कब लगेगा सूर्य और चंद्र ग्रहण? नोट करें भारत में ग्रहण की डेट्स?