Home > धर्म > चाहते हैं खूब सारा धन, अच्छी सेहत और खुशहाल जीवन, तो Akshaya Navami 2025 पर जरूर करें ये खास उपाय!

चाहते हैं खूब सारा धन, अच्छी सेहत और खुशहाल जीवन, तो Akshaya Navami 2025 पर जरूर करें ये खास उपाय!

Akshaya Navami 2025: अक्षय नवमी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है और कहा जाता है कि आंवले के पेड़ को विष्णु जी का वास होता है. इसके अलावा कुछ खास उपाय भी अक्षय नवमी के दिन किए जाते हैं, जिन्हें करने से स्वास्थ्य, समृद्धि, अक्षय धन और शुभ फल की प्राप्ति होती है. चलिए जानते हैं क्या है वो उपाय

By: chhaya sharma | Published: October 28, 2025 10:20:53 PM IST



Akshaya Navami 2025 Upay : हिंदू धर्म में अक्षय नवमी के त्योहार को बेहद महत्वपूर्ण बताया गया है. क्योंकि इसका संबंध भगवान विष्णु से जोड़ा गया है. अक्षय नवमी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है और कहा जाता है कि आंवले के पेड़ को विष्णु जी का वास होता है. शास्त्रों में बताया गया है कि अक्षय नवमी के दिन आंवले के पेड़ के नीचे भोजन करने और दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. 

साल 2025 में अक्षय नवमी कब है? (When Is Akshaya Navami 2025)

हिंदू पंचांग के अनुसार, 30 अक्टूबर के दिन सुबह 10 बजकर 6 मिनट पर कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि शुरू होगी और अगले दिन 31 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 03 मिनट पर समाप्त होगी. इसके बाद कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि शुरू हो जायेगी. उदयातिथि के अनुसार अक्षय नवमी का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जायेगा. इस दिन भक्त पूरे विधि-विधान से भगवान विष्णु जी के साथ भगवान शिव जी की पूजा की जाती है. इसके अलावा कुछ खास उपाय भी अक्षय नवमी के दिन किए जाते हैं, जिन्हें करने से स्वास्थ्य, समृद्धि, अक्षय धन और शुभ फल की प्राप्ति होती है. चलिए जानते हैं क्या है वो उपाय

अक्षय नवमी के दिन किए जाने वाले उपाय

1. अक्षय नवमी के दिन आंवला के वृक्ष के नीचे बैठ कर दूध अर्पित कर के और अपना मुख पूर्व की ओर करें और फिर  ॐ धात्र्ये नमः मंत्र का जप करें. इस उपाय को करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन के कष्ट और परेशानी दूर होती है 

2. अक्षय नवमी के दिन आंवले के पेड़ के चारों ओर गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए और फिर घी का दीपक जलाना चाहिए. साथ ही आंवले के पेड़ की कपूर और घी के दीपक से आरती करने के साथ-साथ 108 बार परिक्रमा करनी चाहिए. इसके बाद आंवला के पेड़ के नीचे ब्राह्मण, गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में धन की कमी नहीं होती है.

3. अक्षय नवमी के दिन 5 गेंदे के फूल को लाल कपड़े में रखें और उसे विष्णु जी को अर्पित कर दें और फिर पूजा के बाद पोटली को घर की पूर्व दिशा में रख दें. इस उपाय को करने से कर्जे से मुक्ती मिलती है, पैसों की तंगी दूर होती है

4. अक्षय नवमी के दिन उपवास रखकर आंवला के पेड़ की पूजा करनी चाहिए और फिर भगवान विष्णु को आंवले का भोग लगाना चाहिए और खुद भी आंवले का सेवन करना चाहिए. इस उपाय को करने से पाप नष्ट हो जायेंगे और आरोग्य प्राप्ति होगी.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement