Home > राजस्थान > Rajsamand M.L.A, Rajsathan: विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी के साथ बड़ा हादसा, गीतांजलि हॉस्पिटल में चल रहा है ईलाज, जाने पूरा मामला…

Rajsamand M.L.A, Rajsathan: विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी के साथ बड़ा हादसा, गीतांजलि हॉस्पिटल में चल रहा है ईलाज, जाने पूरा मामला…

M.LA. Deepti Kiran Maheshwari, Rajasthan News: राजसमंद की विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं।

By: Srishti Sharma | Published: August 30, 2025 2:37:53 PM IST



सतीश शर्मा की रिपोर्ट, M.LA. Deepti Kiran Maheshwari, Rajasthan News: राजसमंद की विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उदयपुर-राजसमंद नेशनल हाईवे पर अंबेरी इलाके के पास, अमरखजी मंदिर से आगे चीरवा टनल की ओर जाने वाले रोड पर कट के पास हुआ। करीब 1 बजे हुए इस हादसे में दीप्तिकिरण माहेश्वरी की कार को गुजरात नंबर की ब्लैक TUV गाड़ी ने जबरदस्त टक्कर मार दी।

टर्न लेने की कोशिश करते समय हुई टक्कर 

जानकारी के मुताबिक, गुजरात नंबर की गाड़ी उदयपुर से नाथद्वारा की दिशा में जा रही थी। गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक कट पर टर्न लेने की कोशिश की, उसी दौरान राजसमंद से आ रही विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी की कार को उस गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार में सवार सभी लोग घायल हो गए।

दुनिया का सबसे खतरनाक रेपिस्ट, जिसे 200 महिलाओं ने ‘जज साहब’ के सामने पहुंचाया जहन्नुम, कोर्टरूम बन गया था ‘कसाईखाना’

जानिए, कौन-कौन थे कार में

जिस कार में विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी सवार थीं, उसमें उनके PA जय और ड्राइवर धर्मेंद्र भी मौजूद थे। हादसे के बाद तीनों को तत्काल गंभीर हालत में उदयपुर के गीतांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। दीप्ति माहेश्वरी को पसलियों में फ्रैक्चर आया है और फिलहाल आईसीयू में रखा गया है। उनके पिता सत्यनारायण माहेश्वरी ने बताया कि जय को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि ड्राइवर धर्मेंद्र भी चोटिल हैं।

घटना के बाद क्या हुआ

जिस गाड़ी से टक्कर हुई, वह ब्लैक TUV थी, जिसका नंबर गुजरात का है। टक्कर मारने वाली गाड़ी में चार युवक सवार थे—इमरान खान (33), उस्मान गनी (25), मोहम्मद इमरान (44), और सागर लोहार (21)। उदयपुर की सुखेर पुलिस ने इन चारों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ये चारों युवक मैकेनिक हैं और उदयपुर के स्थानीय निवासी हैं।

Cusec क्या है, किसकी मात्रा बताने के लिए किया जाता है इसका इस्तेमाल?

उदयपुर से 10 किलोमीटर दूर हुई घटना 

दरअसल दीप्ति माहेश्वरी आमतौर पर अपने कार्यक्रमों के अनुसार उदयपुर और राजसमंद, दोनों जगह रहती हैं। कई बार दिनभर राजसमंद में रहने के बाद शाम को उदयपुर अपने घर लौटती हैं। हादसे वाले दिन, शुक्रवार रात वे राजसमंद जिले में किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर उदयपुर लौट रही थीं। उदयपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर ही उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सुखेर पुलिस के अनुसार दुर्घटना का कारण कट पर टर्न लेना बताया गया है। 

गीतांजलि हॉस्पिटल में दीप्ति किरण माहेश्वरी का इलाज

TUV में बैठे युवक मैकेनिक हैं और घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुँचकर कार्रवाई की गयी। सभी घायल अस्पताल में इलाजरत हैं और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इस सड़क हादसे के बाद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी का उपचार उदयपुर के एकलिंगपुरा स्थित गीतांजलि हॉस्पिटल में चल रहा है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। चारों युवकों को हिरासत में लेकर उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है, ताकि दुर्घटना के कारणों की पूरी जानकारी मिल सके।

Odisha News: अंगुल ज़िले में महिला के साथ अमानवीय बर्ताव, 2000 रुपये के विवाद पर ‘गाँव की अदालत’ ने सुनाई शर्मनाक सज़ा

Advertisement