Home > अजब गजब न्यूज > विमान में क्यों नहीं होता पंक्ति नंबर 13? क्या है इसके पीछे का राज; जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

विमान में क्यों नहीं होता पंक्ति नंबर 13? क्या है इसके पीछे का राज; जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Ajab Gajab News: जब भी आपने विमान में सफर किया होगा तो आपने नोटिस किया होगा कि विमान में पंक्ति नंबर 13 गायब रहता है? चलिए इसके पीछे का कारण जानते हैं.

By: Sohail Rahman | Published: November 18, 2025 11:16:19 PM IST



Ajab Gajab News: अगर आपने कभी विमान में सफर किया हो और आपने सीटों के लेआउट को ध्यान से देखा होगा तो आपको एक अजीब बात नजर आई होगी कि सीटों की पंक्ति में एक पंक्ति गायब रहती है. क्या तो आपको पता है ऐसा क्यों होता है? अगर नहीं पता तो चलिए आपको बताते हैं. कुछ विमान पंक्ति 12 से सीधे पंक्ति 14 पर चले जाते हैं. यह कोई गलती नहीं है. यह वैश्विक मान्यताओं और अंधविश्वासों से उपजी एक प्रथा है जिसका एयरलाइंस सम्मान करती हैं.

अक्सर आप कर देते हैं नजरअंदाज

हालांकि कई लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन कुछ यात्रियों के लिए संख्याएं गहरे अर्थ रखती हैं. हवाई यात्रा जैसी परिस्थितियों में जहां डर और चिंता पहले से ही आम हैं, ये छोटे-छोटे बदलाव कभी-कभी असुविधा को कम करने के लिए किए जाते हैं, भले ही वह मनोवैज्ञानिक ही क्यों न हो. 13 अंक का डर इतना व्यापक है कि इसका एक नाम भी है: ट्रिस्काइडेकाफोबिया. यूरो न्यूज़ के अनुसार, यह अंधविश्वास कम से कम 1911 से चला आ रहा है, जब एक अमेरिकी मनोविज्ञान पत्रिका में इसका ज़िक्र किया गया था.

यह भी पढ़ें :- 

‘मेरे साथ सेक्स करोगी’, सवाल पूछते ही करने लगा Masturbate; फिरंगी महिला देख बेकाबू हुआ शख्स, Video Viral

विमान में क्यों नहीं होता है पंक्ति नंबर 13?

13 अंक को दुर्भाग्य लाने वाली मान्यता की जड़ें धर्म, लोककथाओं और ऐतिहासिक परंपराओं में हैं. इसको लेकर कुछ लोगों का कहना है कि यह डर अंतिम भोज से शुरू हुआ था, जहां यीशु को धोखा देने वाले शिष्य यहूदा को 13वां मेहमान माना जाता था. कुछ लोग इसका श्रेय नॉर्स पौराणिक कथाओं या यहां तक कि सांस्कृतिक प्रतिमानों को देते हैं, जहां संख्या 12 अक्सर पूर्णता का प्रतीक होती है (12 महीनों या 12 राशियों के बारे में सोचें). इस वजह से, 13 को अक्सर एक अजीब या अनावश्यक जोड़ माना जाता है.

इस वजह से पंक्ति नंबर 13 छोड़ देती हैं विमान

इसी मान्यता के कारण कई एयरलाइन्स यात्रियों को अधिक सहज महसूस कराने के लिए पंक्ति 13 को छोड़ देती हैं. विमान में चढ़ते समय आप देख सकते हैं कि सीटें पंक्ति 12 से 14 में बदल जाती हैं. घबराए हुए या अंधविश्वासी यात्रियों के लिए इस संख्या को छोड़ देने से थोड़ी राहत मिल सकती है.

यह केवल संख्या 13 ही नहीं है. इटली और ब्राज़ील जैसे देशों में संख्या 17 को भी अशुभ माना जाता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि रोमन अंकों में 17 को XVII लिखा जाता है. पुनर्व्यवस्थित करने पर यह VIXI बन सकता है, जिसका लैटिन में अर्थ है “मैंने जी लिया है”, एक वाक्यांश जिसका अर्थ है “मेरा जीवन समाप्त हो गया है.”

यह भी पढ़ें :-

कौन हैं Aman Goel? अपने हाउस मैनेजर को देते हैं 1 लाख की सैलरी, सोशल मीडिया पर मचा तहलका!

Advertisement