Ravan Dahan: देश ने कल धूमधाम से दशहरा मनाया। हर साल की तरह हर इलाके में रावण का पुतला जलाया गया. वहीं रतलाम में कुछ ऐसा हुआ जो सच में हैरान कर देने वाला था. दशहरे पर हर साल की तरह इस बार भी शहर के पोलो ग्राउंड में रावण दहन का आयोजन किया गया, लेकिन इस साल रावण दहन अधूरा रह गया। सैकड़ों की भीड़ के बीच 52 फीट का रावण खड़ा तो हुआ, मगर जलते समय केवल उसका निचला हिस्सा और एक ही सिर जला। बाकी का रावण बार-बार प्रयासों के बाद भी नहीं जल सका।
क्यों नहीं जला रावण
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों हुआ? तो आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान कई बार किरेन की मदद से पैट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन नतीजा वही रहा। इस दौरान लोग अधूरा जला रावण देख निराश होकर लौटते नज़र आए। इस मौके पर मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन्य कश्यप भी मौजूद थे। वहीं नगर निगम के महापौर प्रहलाद पटेल ने इस घटना पर नाराज़गी जताते हुए रावण बनाने वाले ठेकेदार का बिल रोकने के निर्देश दिए।
जानिए क्या बोला महापौर
महापौर ने कहा कि हर साल उज्जैन के ठेकेदार को रावण बनाने का काम दिया जाता है, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि रावण अधूरा जला। हालांकि महापौर ने यह भी कहा कि जनता को आनंद जरूर आया क्योंकि बार-बार जलाने के प्रयास में उत्सुकता और रोमांच बना रहा, अगर रावण एक बार में जल जाता तो कार्यक्रम जल्दी समाप्त हो जाता।
अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक कैसा रहेगा मौसम? IMD ने जारी किया पूर्वानुमान
Canada में खालिस्तानियों का आतंक? फूंक डाला थिएटर, वजह जानकर भारतीयों के पैरों से खिसकेगी जमीन