Gujarat Crime News: गुजरात के सूरत से एक हृदयविदारक और शर्मनाक घटना सामने आई है. जिसने हर किसी को हैरान और परेशान कर दिया है. दरअसल, एक वीडियो में देखा गया है कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले 26 साल के युवक सुधीर पांडेय को एक व्यक्ति चाकू की नोक पर धमकाते हुए अमानवीय यातना दे रहा है. वीडियो में आरोपी न केवल सुधीर की पिटाई करता है बल्कि उससे अपने तलवे तक भी चटवाता है और गिड़गिड़ाकर माफी मंगवाने की बात करता है.
वीडियो में दिखा दर्दनाक दृश्य
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे खौफनार वीडियो में पीड़ित युवक बार-बार “भोला भाई, माफ कर दो… अब गलती नहीं होगी” कहकर रहम की भीख मांग रहा है. लेकिन आरोपी को उसके ऊपर दया नहीं आती है. आरोपी हाथ में चाकू लेकर खड़ा है और पीड़ित को जमीन पर झुकने के लिए मजबूर करने लगता है. सुधीर हाथ जोड़कर कहता है कि वह अब कभी सूरत नहीं आएगा और हमेशा के लिए माफी चाहता है.
वीडियो देखने के बाद सुधीर के परिवार के होश उड़ गए हैं. 4 नवंबर की रात यह वीडियो सुधीर के अपने व्हाट्सएप और फेसबुक स्टेटस पर नजर आया, लेकिन उसके तुरंत बाद से ही उसका मोबाइल फोन बंद हो गया. तब से परिवार का उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है.
परिवार को कुछ गलत होने का डर
पीड़ित के पिता महेश पांडेय, जो सीधी जिले के ग्राम नकझर खुर्द के निवासी हैं, उन्होंने इस घचना पर जानकारी देते हुए बताया कि उनका बेटा सूरत की एक कंपनी में नौकरी करता था और घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य भी था. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि “वीडियो देखने के बाद हमारे पैरों तले जमीन खिसक गई है”. उन्होंने यह भी कहा कि हमारा बेटा बार-बार रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन अब उसका कोई पता नहीं पा रहा है. उन्हें डर है कि कहीं उसके साथ किसी तरह की कोई अनहोनी न हो गई हो.
तो वहीं दूसरी तरफ पीड़ित की मां कमला पांडेय नेत्रहीन हैं और पूरा परिवार बेटे पर ही निर्भर है. फिलहाल, इस दिल दहला देने वाली घटना को लेकर पिता ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है साथ ही जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.
आखिर कौन है आरोपी ? क्यों किया ऐसा ?
वीडियो में जिस व्यक्ति को “भोला भाई” कहा जा रहा है, उसकी पहचान फिलहाल पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, वह सूरत का रहने वाला स्थानीय व्यक्ति बताया जा रहा है, जो किसी विवाद को लेकर सुधीर से नाराज चल रहा था. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, यह घटना का वीडियो सूरत के लिम्बायत क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए वीडियो की लोरेशन के साथ-साथ मोबाइल नंबर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मामले में कहां तक पहुंची पुलिस की कार्रवाई ?
मध्य प्रदेश के सीधी पुलिस और गुजरात पुलिस दोनों ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. सूरत पुलिस वीडियो की फॉरेंसिक जांच में जुटी हुई है ताकि उसकी लोकेशन और टाइमलाइन का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके. तो वहीं, दूसरी तरफ सीधी जिले से पुलिस की एक टीम सूरत के लिए रवाना हो चुकी है. परिवार से मिले बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.
इस ङटना पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि “वीडियो देखकर यह साफ है कि युवक के साथ अत्याचार किया गया है. हम आरोपी की पहचान कर रहे हैं, जिसने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया है. ”
समाज में गुस्सा और लोगों ने खड़े किए सवाल
इस अमानवीय घटना ने लोगों को पूरी तरह से झकझोर दिया है. सोशल मीडिया पर लोग ‘भोला भाई’ की गिरफ्तारी की तेजी से मांग कर रहे हैं. तो वहीं, मानवाधिकार संगठनों ने जानकारी देते हुए कहा कि यह मामला मानव गरिमा और कानून दोनों का उल्लंघन है, और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त से कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.