देवेंद्र रैकवार की रिपोर्ट, MP News: लव जिहाद फंडिंग मामले में सरेंडर करने वाले इंदौर का कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत कई खुलासे कर रहा है, देश के करीब सात शहरों में फरारी काटने के बाद डकैत अपनी पत्नी के साथ नेपाल में छुपा हुआ था, लेकिन जब इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस नेपाल पहुंची तो उसने नेपाल में ही भेष बदला और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र से होते हुए भुसावल और फिर बुरहानपुर होते हुए इंदौर पहुंचकर सरेंडर कर दिया। दरअसल 14 जुलाई को इंदौर के बाणगंगा इलाके की रहने वाली दो युवतियों ने लव जिहाद और दुष्कर्म के मामले में अलग अलग दो एफ आई आर दर्ज करवाई थी
नेपाल में ही भेष बदला
Love Jihad Case Indore: जिसमें दोनों आरोपियों अल्ताफ और साहिल को कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत द्वारा तीन लाख की फंडिंग के आरोप लगे थे जिसके बाद से अनवर फरार हो गया था। और पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी इस बीच डकैत पर चालीस हजार का इनाम घोषित करने के साथ ही संपत्ति कुर्क करने का नोटिस भी जारी हुआ था और दिल्ली से उसकी बेटी आयशा को भी गिरफ्तार किया गया था। वहीं बाणगंगा पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस टीम डकैत की तलाश में देश के कई बड़े शहरों में दबिश दे रही थी। इस बीच अनवर का परिवार भी लापता हो गया था। फरारी के दौरान अनवर की पत्नी हैदराबाद में अनवर से मिली और दोनों अरुणाचल प्रदेश से सिक्किम होते हुए नेपाल पहुंचे जहां उन्होंने करीब एक महीने फरारी काटी। इस दौरान यह भी जानकारी आई है कि वह फरारी के दौरान भारत के पांच बड़े शहरों में फरारी काटकर नेपाल पहुंचा था।इस बीच जब इंदौर पुलिस नेपाल पहुंची तो अनवर को एनकाउंटर का डर सताने लगा और उसने नेपाल में ही अपना हुलिया बदला और भागकर इंदौर पहुंचा जहां उसने 11 अपर व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती मिनी गुप्ता की कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।
Cusec क्या है, किसकी मात्रा बताने के लिए किया जाता है इसका इस्तेमाल?
किया सरेंडर
वहीं न्यायालय ने अनवर को अब पांच दिन की पुलिस गिरफ्त में भेजा है, जहां अनवर पुलिस को सारी जानकारी दे रहा है, अब पुलिस फरारी के दौरान छुपने के ठिकानों और मदद करने वालों के अलावा आर्थिक रूप से सहयोग करने वालों की जानकारी जुटा रही है साथ ही लव जिहाद को बढ़ावा देने के लिए होने वाली फंडिंग किस सोर्स से की जा रही थी इसकी भी जानकारी हासिल कर रही है, पुलिस का मानना है कि फिशरीज फर्म और विदेशों से आए पैसों से लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा था जिसे देखते हुए अनवर के बैंक खातों की भी जांच की जा सकती है साथ ही फरारी के दौरान सहयोग करने पर उसकी पत्नी को भी आरोपी बनाया जा सकता है।
‘मकसद तब पूरा होगा जब…’, आतंकिस्तान को उन्ही की भाषा में उमा भारती का जवाब, हिल गई पाक सरकार