Home > लाइफस्टाइल > Dry Fruits Ladoo Recipe : सेहत का खजाना है ये लड्डू, ठंड के मौसम में रखेगा तंदुरुस्त, विधि है बेहद आसान

Dry Fruits Ladoo Recipe : सेहत का खजाना है ये लड्डू, ठंड के मौसम में रखेगा तंदुरुस्त, विधि है बेहद आसान

Winter Special Dry Fruits Ladoo : ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है. ऐसे में लोगों को शुरुआत में काफी बीमारियां होने लगती है, किसी को कोल्ड तो किसी को बुखार. इस सम्सया से निकलने के लिए हम आपके लिए एक बेहद खास लड्डू लेकर आए हैं, जिसे खाने से बेहद तंदुरुस्त रहेंगे.

By: sanskritij jaipuria | Published: October 28, 2025 5:21:40 PM IST



Dry Fruits Ladoo Benefits : सर्दियों का मौसम आते ही भारतीय रसोई में तरह-तरह के पारंपरिक व्यंजन बनने लगते हैं. इन्हीं में से एक है ड्राई फ्रूट्स लड्डू, जो स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. इन लड्डुओं में मिलने वाले विटामिन A, B, K, कॉपर, मैग्नीशियम और आयरन जैसे पोषक तत्व शरीर को मजबूत बनाते हैं और ठंड में एनर्जी प्रदान करते हैं.

ड्राई फ्रूट्स लड्डू बनाने की आसान रेसिपी

 काजू
 बादाम
 पिस्ता
 किशमिश
 खजूर (बीज निकाले हुए)
 घी
 हरी इलायची पाउडर

How to Make Laddu : लड्डू बनाने की विधि

1. ड्राई फ्रूट्स की तैयारी करें: सबसे पहले काजू, बादाम, पिस्ता और किशमिश को बारीक काट लें.

2. खजूर को पीसें: खजूर के बीज निकालें और उन्हें मिक्सर में डालकर दरदरा पीस लें. इससे लड्डू में नेचुरल मिठास आएगी और गुड़ या चीनी की जरूरत नहीं पड़ेगी.

3. भूनने की प्रक्रिया: एक पैन में एक टेबलस्पून घी डालकर मध्यम आंच पर गर्म करें. अब इसमें सभी कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालें और हल्का सुनहरा होने तक भून लें.

4. मिश्रण तैयार करें: जब ड्राई फ्रूट्स का रंग बदल जाए, तब इसमें दरदरा पिसा हुआ खजूर डालें और अच्छे से मिलाएं. इसके बाद हरी इलायची पाउडर डालें और कुछ मिनट तक चलाएं जब तक खजूर से हल्का तेल न निकलने लगे.

5. लड्डू बांधें: गैस बंद कर दें और मिश्रण को हल्का ठंडा होने दें. जब मिश्रण गरम हो पर हाथ लगाने लायक हो जाए, तो हाथों पर थोड़ा घी लगाकर लड्डू बना लें. आपके हेल्दी ड्राई फ्रूट्स लड्डू तैयार हैं.

ड्राई फ्रूट्स लड्डू खाने के फायदे

सर्दी के मौसम में ये लड्डू शरीर को गर्म रखते हैं और तुरंत एनर्जी देते हैं.

इनमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं, जिससे सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं से बचाव होता है.

अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो दूध के साथ इन लड्डुओं का सेवन करें. यह शरीर में ताकत और मांसपेशियों की वृद्धि में मदद करता है.

जिन लोगों को थकान या कमजोरी महसूस होती है, उनके लिए ये लड्डू फायदेमंद हैं.

सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स लड्डू न केवल स्वाद का आनंद देते हैं, बल्कि ये एक नेचुरल एनर्जी बूस्टर भी हैं. बिना चीनी या कृत्रिम मिठास के बनने वाले ये लड्डू हर उम्र के लोगों के लिए सेहतमंद हैं.

Advertisement