Home > लाइफस्टाइल > Air Pollution: खतरनाक हवा से ऐसे करें बचाव, अपनाएं ये आसान और असरदार उपाय

Air Pollution: खतरनाक हवा से ऐसे करें बचाव, अपनाएं ये आसान और असरदार उपाय

Delhi Air Pollution: CAQM ने नेशनल कैपिटल में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज III के तहत एक्शन रद्द कर दिए हैं.

By: Shubahm Srivastava | Published: November 26, 2025 8:49:14 PM IST



Air Quality Protection Measures: कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने नेशनल कैपिटल में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज III के तहत एक्शन रद्द कर दिए हैं, और इसके बजाय स्टेज-I और II के तहत अपने एक्शन को तेज़ करने पर फोकस कर रहा है.

CAQM द्वारा जारी ऑर्डर में कहा गया है कि “दिल्ली का AQI पिछले 3 दिनों से बेहतर हो रहा है और आज यह 327 रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा, IMD/IITM के फोरकास्ट के अनुसार आने वाले दिनों में AQI बहुत खराब कैटेगरी में रहेगा.”

इस पर विचार करने के बाद सब-कमेटी ने 11 नवंबर के ऑर्डर को रद्द करने का फैसला किया, जिसमें स्टेज-III (जो तब किया जाता है जब एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ होती है) के तहत एक्शन लेने की बात कही गई थी.

एयर पॉल्यूशन से बचने के लिए क्या करें?

भारत में एयर पॉल्यूशन से बचने के लिए, लोग पैदल चलकर, साइकिल चलाकर या कारपूलिंग करके गाड़ी का इस्तेमाल कम कर सकते हैं और इसके बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, लोगों को कचरा जलाने से बचना चाहिए, ज़्यादा पेड़ लगाने चाहिए और क्लीन एनर्जी की कोशिशों और सरकार के कड़े एमिशन कंट्रोल को सपोर्ट करना चाहिए. पर्सनल और घरेलू काम

• ट्रांसपोर्टेशन: अपनी गाड़ी से होने वाले एमिशन को कम करने के लिए गाड़ी चलाने के बजाय पैदल चलें, साइकिल चलाएं या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. कारपूलिंग से भी मदद मिलती है.

• एनर्जी की खपत: घर पर एनर्जी बचाएं, जब हो सके तो एयर कंडीशनर के बजाय पंखे का इस्तेमाल करें और एनर्जी बचाने वाले अप्लायंस चुनें.

• वेस्ट मैनेजमेंट: कचरा, प्लास्टिक बैग या फसल के बचे हुए हिस्से को जलाने से बचें. प्रोडक्शन के लिए ज़रूरी एनर्जी कम करने के लिए रीसायकल और दोबारा इस्तेमाल करें.

• घर के अंदर की हवा की क्वालिटी: एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें, घर के अंदर पौधे लगाएं, खाना बनाते समय एग्जॉस्ट पंखे का इस्तेमाल करें और एयर कंडीशनिंग फिल्टर को साफ रखें.

• बाहर की एक्टिविटी: जब पॉल्यूशन का लेवल ज़्यादा हो तो ज़्यादा मेहनत वाली बाहर की एक्सरसाइज़ से बचें और ज़रूरत पड़ने पर मास्क पहनें.

Winter Clothes Care Tips: चमक रहेगी बरकरार,नहीं पड़ेंगे फीके, ऐसे धोएं ठंड के ऊनी कपड़े

कम्युनिटी और सरकारी काम

• ज़्यादा पेड़ लगाएं: पेड़ पॉल्यूटेंट के लिए नैचुरल फिल्टर का काम करते हैं और हवा की क्वालिटी को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.

• क्लीन एनर्जी को बढ़ावा दें: सोलर और विंड पावर जैसे रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स में बदलाव के लिए सपोर्ट करें और वकालत करें.

• पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाएं: पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाने और बढ़ाने की कोशिशों को सपोर्ट करें.

• नियमों को मज़बूत करें: इंडस्ट्री और गाड़ियों के लिए कड़े एमिशन स्टैंडर्ड लागू करने के लिए ज़ोर दें और सपोर्ट करें.

• लोगों में जागरूकता: एयर पॉल्यूशन और सेहत पर इसके असर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार और कम्युनिटी की कोशिशों को बढ़ावा दें.

क्या Smriti Mandhana ने लाइफ पार्टनर पहचानने में कर दी गलती? मंगेतर में दिखें ये Red Flags तो तुरंत हो जाएं दूर

Advertisement