नवरात्रि का त्योहार सिर्फ डांडिया और गरबा का मजा लेने के लिए ही नहीं होता, बल्कि अपने स्टाइलिश लुक से सबका ध्यान खींचने का भी मौका होता है. अगर आप भी इस बार कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं, तो बॉलीवुड सेलेब्स की ज्वेलरी इंस्पिरेशन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. तो चलिए कुछ ऐसे ट्रेंडी चोकर के बारे में जानते हैं, जो आपके लुक को और भी खुबसूरत और ग्लैमरस बनाएगा. 
करीना कपूर और कियारा आडवाणी इंस्पायर लुक
मांगटीका नवरात्रि लुक में एथनिक टच जोड़ने का सबसे आसान तरीका है. छोटे से लेकर बड़े झूमर स्टाइल तक, ये आपके फेस कट को और भी ज्यादा शार्प और खूबसूरत बनाता है. करीना कपूर और कियारा आडवाणी जैसी एक्ट्रेसेस का इंस्पिरेशन लेकर आप अपने गरबा लुक को रॉयल टच दे सकते हो.

आलिया भट्ट का स्टाइलिश चोकर लुक
आलिया भट्ट का स्टाइलिश चोकर सेट इस साल फेस्टिव लुक्स की शान बढाएगा. चाहे स्टोन वर्क हो या पर्ल डिजाइन, चोकर गले की खूबसूरती को और भी ज्यादा निखार देता है. इसे आप डीप नेक ब्लाउज या ट्रेडिशनल चोली के साथ पहनकर आप अपने गरबा लुक को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं.
सोनाक्षी सिन्हा और जाह्नवी कपूर झुमका लुक
जूमका हर फेस्टिव सीजन का एवरग्रीन ज्वेलरी ट्रेंड है. सोनाक्षी सिन्हा और जाह्नवी कपूर जैसे सेलेब्स इसे डांडीया नाइट्स में फ्लॉन्ट करते नजर आते है. ऑक्सीडाइज़्ड या गोल्डन जूमका आपके ड्रेस को और भी ज्यादा सुंदर बना देगा और और नवरात्रि डांस नाइट्स में लोगों की नजरे आप पर ही रहेंगी.

प्रियंका चोपड़ा नवरात्रि लुक
कमरबंद या कंधवा नवरात्रि ड्रेस को ग्लैमरस बनाने के लिए एक परफेक्ट एसेसरी है. प्रियंका चोपड़ा से लेकर शिल्पा शेट्टी तक, कई सेलेब्स इसे साड़ी और लहंगे के साथ पहन चुके हैं. यह आपकी कमर को और भी ज्यादा उभारता है और डांस लुक को और ज्यादा फेस्टिव और एलीगेंट बना देता है.
श्रद्धा कपूर और कृति सेनन ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी लुक
गरबा नाइट्स के लिए ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी हमेशा ट्रेंड में रहते है. श्रद्धा कपूर और कृति सेनन इसे बड़े ईयररिंगस,नेकपीस और ब्रेसलेट्स में फ्लॉन्ट करती हैं. यह नवरात्रि लुक से देसी टच के साथ- साथ मॉडर्न वाइब भी देता है.