Healthy Lifestyle Formula: आजकल फिट रहना किसी टास्क से कम नहीं लगता. इंटरनेट पर कभी डाइट प्लान तो कभी एक्सरसाइज रूटीन का बाढ़ सा आ जाता है, जिससे लोग और उलझ जाते हैं. ऐसे में अगर कोई तरीका आसान भी हो और असरदार भी, तो उसे अपनाना आसान हो जाता है. इन्हीं में से एक ट्रेंड है- ‘3×3 फिटनेस रूल’, जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इस रूल की खासियत ये है कि इसमें न तो कोई मुश्किल डाइट करनी होती है और न ही लंबी-चौड़ी जिम ट्रेनिंग. बस दिन की शुरुआत में तीन आसान काम करने होते हैं-
1. 12 बजे से पहले 3,000 कदम चलना
2. दिनभर के पानी का एक-तिहाई हिस्सा पी लेना
3. 30 ग्राम प्रोटीन लेना
इन तीन छोटे-छोटे कामों से दिन की शुरुआत एनर्जी और पॉजिटिविटी से भर जाती है. शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, मेटाबॉलिज़्म तेज होता है और थकान या सुस्ती कम महसूस होती है.
3×3 फिटनेस रूल
3×3 फिटनेस रूल की सबसे बड़ी खूबी ये है कि ये आसान और टिकाऊ है. अक्सर लोग लंबे वर्कआउट रूटीन या सख्त डाइट से जल्दी ऊब जाते हैं, लेकिन ये तरीका हर किसी के लिए मुमकिन है. चाहे आप स्टूडेंट हों, ऑफिस में बिजी रहते हों या घर के कामों में लगे हों.
सुबह की आदतों में शामिल कर लें ये रूल
अगर आप इस रूल को अपनी सुबह की आदतों में शामिल कर लें, तो नतीजे और भी जल्दी दिखते हैं. जैसे कि रात में ही अपने वॉकिंग शूज़ या कपड़े निकालकर रख दें, या फिर इसे किसी सुबह की आदत जैसे ब्रश या चाय बनाने के साथ जोड़ लें.
आप चाहें तो दिन की शुरुआत हल्की वॉक से करें, कुछ स्क्वॉट्स या पुश-अप्स लगा लें, या बस तीन मिनट तक स्ट्रेचिंग करें. ये रूल कहता है कि परफेक्ट होने की नहीं, बस शुरू करने की जरूरत है.
इस रूटीन की आदत डाल लेगा आपका शरीर
धीरे-धीरे आपका शरीर खुद इस रूटीन की आदत डाल लेगा. ये न तो किसी पर बोझ बनता है और न ही टाइम खाने वाला काम, बल्कि आपकी सेहत को संभालने का एक आसान और असरदार तरीका बन जाता है.