Friendship Day 2025: दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक दोस्ती का रिश्ता होता हैं इस रिश्ते में लोग बिना किसी स्वार्थ के आते हैं और यह केवल भरोसे की नींव पर टिका हुआ रिश्ता हैं। अभी कुछ ही दिनों में फ्रेंडशिप डे आने वाला हैं ये दिन हर एक दोस्त के जीवन में खास अहमियत रखता हैं। इस दिन अपने फ्रेंड्स को गिफ्ट्स (gift for best friend) देना हमारे दिल में उनके लिए प्यार को दर्शाता हैं। हर एक दोस्त चाहे कॉलेज के हो, स्कूल के हो, या फिर बचपन का सबकी अपनी एक ख़ास और अलग जगह होती हैं तो उसी के अनुसार हमें अपने दोस्तों को सोच-समझकर तोहफे देने चाहिए।
कब मनाया जाता हैं फ्रेंडशिप डे (when is friendship day)
वैसे तो हर एक दिन दोस्ती का ही दिन होता हैं लेकिन क्या आपको भी नहीं पता कब हैं फ्रेंडशिप डे? फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के पहले रविवार के दिन मनाया जाता हैं इस दिन पूरी दुनिया दोस्ती को सेलिब्रेट करती हैं दोस्त साथ मिलकर घूमते हैं, मस्ती- मजाक करते हैं, एक- दूसरे को गिफ्ट्स देते हैं अकसर कोगो के दिमाग में यह सवाल आता हैं की इस साल अपने दोस्त को क्या गिफ्ट करे जो इस दोस्ती के दिन को खास बना दे और यादगार भी
दोस्तों के लिए बेस्ट गिफ्टआइडियाज (Gift Idea For Friends)
इस फ्रेंडशिप डे आप भी अपने दोस्तों को दे ये बेस्ट गिफ्ट्स जो बना देगा आप दोनों के रिश्ते को खास और इस दिन को और भी मजेदार।

स्मार्ट वॉच (Smart Watches)
आप भी इस दोस्ती के दिन को ख़ास बनाने के लिए इस साल अपने दोस्तों को स्मार्ट वॉच दे सकते हैं। यह एक ऐसा गिफ्ट है जो देखने में काफी स्टाइलिश होता हैं और स्मार्ट वाच कई सरे फीचर्स भी होते हैं। आप ये स्मार्ट वॉच अपने मेल और फीमेल दोनों फ्रेंड्स को गिफ्ट कर सकते हैं।

ट्रेंडी शूज (Shoes For Men)
अगर आपके दोस्तों को भी ब्रांडेड शूज का काफी शौक हैं तो आप उनके कम्फर्ट का ध्यान रखते हुए उन्हें ट्रेंडी औइर ब्रांडेड शूज गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल मार्किट में यूनिसेक्स शूज आते हैं जो मेल और फीमेल दोनों के लिए एक दम परफेक्ट चॉइस हो सकते हैं।

स्टाइलिश ड्रेस (Dresses For Women)
अगर आप भी अपनी फीमेल फ्रेंड को इस साल फ्रेंडशिप डे पर कुछ हटके और अलग सा गिफ्ट करना चाहते हैं तो आप अपनी लड़की दोस्तों को सुन्दर और कम्फर्टबेल ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं और अगर आप लड़को को गिफ्ट करना चाहते हैं तो टी- शर्ट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं।

चॉकलेट हैम्पर्स (Chocolate Hampers)
दोस्ती का रिश्ता मिठास से भरा हुआ होता हैं और ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं हैं जिसको चॉकलेट नहीं पसंद हो तो इस दोस्ती के दिन को आप भी चॉकलेट हैम्पर्स के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं। और दिन को मिठास और खुशियों से भर सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स (headphones)
अगर आपका दोस्त भी टेक-लवर हैं या उसको भी टेक्नोलॉजी वाली चीज़े पसंद हैं तो आप उसे वायरलेस हैडफ़ोन, पावर बैंक या फिर ब्लूटूथ स्पीकर्स भी गिफ्ट कर सकते हैं ये गैजेट्स एक अच्छा और बेहतरीन गिफ्ट आईडिया हो सकता हैं।