Home > लाइफस्टाइल > करवा चौथ पर दिखना है स्पेशल? अपनाएं ये 4 नेचुरल ब्यूटी टिप्स

करवा चौथ पर दिखना है स्पेशल? अपनाएं ये 4 नेचुरल ब्यूटी टिप्स

अगर आप भी करवा चौथ 2025 पर बिना ज्यादा खर्च किए घर बैठे अपनी स्किन को चमकदार और स्वस्थ बनाना चाहती हैं, तो कुछ आसान घरेलू नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं.

By: Komal Singh | Published: October 7, 2025 12:40:54 PM IST



करवा चौथ हर विवाहित महिला के लिए बेहद खास दिन होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं. जहां सजना-संवरना इस त्यौहार का अहम हिस्सा है, वहीं कई महिलाएं चाहती हैं कि उनका चेहरा प्राकृतिक रूप से खिला-खिला और ग्लोइंग दिखे. लेकिन हर बार पार्लर या महंगे प्रोडक्ट्स का सहारा लेना जरूरी नहीं है.

 बेसन और हल्दी का फेसपैक 

बेसन और हल्दी का मिश्रण सदियों से सुंदरता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होता आया है. इसमें हल्दी स्किन को साफ करती है और बेसन डेड स्किन हटाकर चेहरा मुलायम बनाता है. दो चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद धो लें. यह स्किन टोन को एक समान करता है और चेहरे पर नैचुरल ग्लो लाता है.

 

गुलाबजल और एलोवेरा जेल 

अगर आपकी त्वचा थकी और बेजान लग रही है, तो गुलाबजल और एलोवेरा जेल का मिश्रण इसे तुरंत ताजगी देगा. गुलाबजल त्वचा को हाइड्रेट रखता है, जबकि एलोवेरा जेल स्किन की गहराई तक नमी पहुंचाता है. दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें. रोजाना ऐसा करने से स्किन सॉफ्ट और हेल्दी बनेगी.

 

दूध और शहद

दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को हल्का और चमकदार बनाता है, वहीं शहद एक नैचुरल मॉइस्चराइज़र है. एक चम्मच दूध में आधा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. यह पैक स्किन को मुलायम बनाकर नैचुरल ग्लो लाता है. करवा चौथ की सुबह इस पैक का इस्तेमाल आपको दिनभर फ्रेश रखेगा.


 नींबू और खीरे का रस 

अगर आपकी त्वचा धूप में झुलस गई है, तो नींबू और खीरे का रस इसे ठीक करने में मदद करेगा. नींबू प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है और खीरा त्वचा को ठंडक देता है. दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें. नियमित उपयोग से स्किन साफ, चमकदार और टैन-फ्री हो जाएगी.

 

 

 

 

 

Advertisement