Home > लाइफस्टाइल > क्या भीड़ में तेज़ धड़क रहा है आपका दिल? खुद को कूल रखने के ये टिप्स जरूर जानें

क्या भीड़ में तेज़ धड़क रहा है आपका दिल? खुद को कूल रखने के ये टिप्स जरूर जानें

क्या भीड़ में आपका दिल तेज़ धड़कता है और पसीना निकलता है? क्या यह नार्मल स्ट्रेस है या आपका मन वास्तव में असहज हो रहा है? जानिए कुछ ऐसे आसान और चौंकाने वाले तरीके, जिनसे आप क्राउड स्ट्रेस में भी खुद को कूल और शांत रख सकते हैं.

By: Anuradha Kashyap | Published: October 26, 2025 10:04:29 AM IST



आज की तेज़-तर्रार लाइफस्टाइल में हम हर रोज़ कई जगहों पर भीड़ का सामना करते हैं, मॉल, ऑफिस, मेट्रो या पब्लिक इवेंट्स. काम का प्रेशर, सोशल कॉन्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलना और लगातार बढ़ती डेडलाइन भी मन पर दबाव डालती है. इन सब वजहों से हमारा मानसिक संतुलन डिस्टर्ब हो जाता है, इस आधुनिक जीवनशैली में क्राउड स्ट्रेस आम समस्या बन गई है.

क्राउड स्ट्रेस क्या है?

भीड़ और सार्वजनिक स्थानों में कई लोगों के बीच होना कई बार तनाव और घबराहट पैदा कर देता है, इसे क्राउड स्ट्रेस कहते है. जब लोग इकट्ठा होते हैं, तो शरीर में एड्रेनालाईन बढ़ता है, हृदय की धड़कन तेज हो जाती है और पसीना आने लगता है. इससे मन अशांत हो जाता है और सोचने-समझने की क्षमता कम हो जाती है, यह आम तौर पर भीड़ से डर या असहज अनुभव के कारण होता है.

खुद को शांत रखने का आसान उपाय

भीड़ में खुद को कूल रखने के लिए सबसे पहला उपाय है गहरी और नियमित सांस लेना, गहरी सांस लेने से शरीर में ऑक्सीजन बढ़ती है और नर्वस सिस्टम शांत होता है. इसके अलावा, अपने ध्यान को किसी पॉजिटिव चीज़ पर केंद्रित करें। जैसे- आसपास की सुंदर चीजें देखना, अपनी सांस पर ध्यान देना या किसी सुखद याद को याद करना, इससे घबराहट कम होती है और पसीना नियंत्रित रहता है.

मानसिक तैयारी और प्लानिंग

भीड़ में जाने से पहले मानसिक रूप से तैयार होना बहुत मददगार होता है, अपने आप से कहें कि आप शांत रहेंगे और किसी चीज़ से घबराएंगे नहीं. भीड़ के मार्ग और सुरक्षित स्थान को पहले से जान लें, अगर संभव हो तो कम भीड़ वाले समय में जाएँ. म्यूजिक या पॉडकास्ट सुनना भी मन को कूल रखने का काम करता है.

छोटे-छोटे कदम तनाव कम करते हैं

भीड़ में खुद को कूल रखने के लिए सक्रिय रहना ज़रूरी है, हल्की फिजिकल मूवमेंट जैसे पैदल चलना, हाथ-पैर की हल्की एक्सरसाइज करना मदद करता है. साथ ही, पर्याप्त पानी पीना और हल्का भोजन करना भी शरीर को शांत रखने में सहायक होता है, इन उपायों से पसीना नियंत्रित रहता है और शरीर तनाव को कम महसूस करता है.

Advertisement