Home > लाइफस्टाइल > खतरे से खाली नहीं Public Toilet का हैंड ड्रायर, आज से यूज करना करें बंद, नहीं तो शरीर बन जाएगा बीमारियों का घर!

खतरे से खाली नहीं Public Toilet का हैंड ड्रायर, आज से यूज करना करें बंद, नहीं तो शरीर बन जाएगा बीमारियों का घर!

Hand Dryer In Public Toilet: पब्लिक टॉयलेट में हैंड ड्रायर का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी, कि यह आपके लिए खतरे से खाली नहीं है.

By: Preeti Rajput | Last Updated: November 7, 2025 10:57:49 AM IST



Hand Dryer in Public Toilet Risk: पब्लिक टॉयलेट (Public Toilet) का यूज करते वक्त अक्सर लोग हाथ धोने के बाद उन्हें सुखाने के लिए हैंड ड्रायर (Hand Dryer) का इस्तेमाल करते हैं. यह तरीके देखने में काफी अच्छा और मॉर्डन लगता है. लेकिन क्या आपको पता है कि ये फैसिलिटी आपकी जान के लिए खतरा बन सकती है? इसका खुलासा कई रिसर्च में भी सामने आ चुका है.  हैंड ड्रायर से निकलने वाली हवा हाथों को अच्छे स सुखा देती है, लेकिन साथ ही यह बैक्टीरिया और वायरस भी फैला देती है. आइए जानते हैं हैंड ड्रायर यूज करने के नुकसान और इससे होने वाली बीमारियां. 

हैंड ड्रायर यूज करने के नुकसान 

1. बैक्टीरिया फैलाना : 

हैंड ड्रायर हाई-स्पीड में हवा देते हैं. जिससे टॉयलेट के सरफेस और फ्लशिंग से उठे जर्म्स आपके हाथों पर चिपक जाते हैं. यानी हाथ धोने के बाद भी आपके हाथ गंदे ही रहते हैं. 

2. वायरल इंफेक्शन 

बैक्टीरिया और फंगस के ग्रोथ के लिए नमी वाली हवा काफी अच्छी होती है. इसलिए लगातार हैंड ड्रायर के इस्तेमाल से स्किन इंफेक्शन फैल सकता है.

3. स्किन प्रॉब्लम

गरम हवा स्किन को ड्राई कर देती है. कई लोगों कि स्किन सेंसिटिव होती है, जिसके कारण उन्हें एलर्जी, खुजली और ड्राइनेस का सामना करना पड़ता है.

‘वीणा माँ के सुरों की शाम, एक पेड़ लगाओ माँ के नाम’ का संगीतमय कार्यक्रम में श्रोताओं ने लिया आनंद

कौन सी बीमारियां हो सकती हैं?

1. फूड पॉइजनिंग :

पब्लिक टॉयलेट में बैक्टीरिया (E. coli, Salmonella) ज्यादा पाए जाते हैं. जो हैंड ड्रायर के कारण हाथ पर बैठ जाते हैं. 

2.  वायरस :  

हाथ पर लगे बैक्टीरियां मुंह और नाक तर चले जाते हैं. जिसके कारण फ्लू और कोल्ड वायरस हो जाता है. 

3. स्किन प्रॉब्लम:

लगातार जर्म्स के संपर्क में रहने के कारण स्किन पर एलर्जी हो सकती है. 

किन चीजों का कर सकते हैं इस्तेमाल?

1. पेपर टॉवल :

हाथ सुखाने के लिए पेपर टॉवल सबसे ज्यादा सेफ ऑप्शन है.

2. टिश्यू पेपर : 

अपने बैग में टिश्यू जरुर रखें, यह भी एक अच्छा ऑप्शन है.

3. एयर ड्राई: 

अगर आपके पास कोई ऑप्शन न हो तो, हाथों को हवा में झटककर सुखा सकते हैं.  

अद्भुत! अविश्वसनीय! अकल्पनीय! ये हैं दुनिया के 7 जादुई सनसेट स्पॉट, नंबर 4 आपको दंग कर देगा!

Advertisement