Home > लाइफस्टाइल > Hair Fall Remedies: बालों में एलोवेरा जेल और प्याज का रस लगाना क्यों होता है फायदेमंद, जानें इसके क्या हैं फायदे

Hair Fall Remedies: बालों में एलोवेरा जेल और प्याज का रस लगाना क्यों होता है फायदेमंद, जानें इसके क्या हैं फायदे

Aloevera Gel and Onion Juice: अगर आप खूबसूरत और लंबे बाल चाहती हैं तो उनकी देखभाल करना भी बहुत जरूरी होता है. अगर आप भी हेयरफॉल की समस्या से परेशान हैं तो इसके लिए लोग तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं पर फिर भी उससे आराम नहीं मिलता है. इसके लिए आप अपने बालों की ग्रोथ और खूबसूरती को बढ़ाने के लिए एलोवेरा जेल और प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो इस आर्टिकल में हम आपको बालों को मजबूत रखने के लिए कुछ रेमिडीज बता रहे हैं.

By: Shivi Bajpai | Published: November 10, 2025 5:19:36 PM IST



Aloe Vera Gel And Onion Juice Benefits: खूबसूरत, लंबे और घने बाल पाना हर किसी की चाहत होती है. लेकिन आजकल गलत खानपान, बढ़ते प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल के कारण अधिकतर  लोग बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं. आज के समय में हेयरफॉल, डैंड्रफ और ड्राई हेयर की समस्या होने लगती हैं. 

आपको बता दें कि एलोवेरा जेल में विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये दोनों ही चीज़ें बालों के लिए काफी फायदेमंद होती हैं. साथ ही एलोवेरा जेल में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. वहीं बात की जाएं प्याज के रस की तो इसमें विटामिन, प्रोटीन, सल्फर, फ्लेवेनॉयड और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं. ये बालों को मजबूत बनाते हैं और चमकदार बनाने में भी मदद करते हैं. 

एलोवेरा जेल और प्याज के रस के फायदे

बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है 

बालों में एलोवेरा जेल और प्याज का रस लगाने से हेयर ग्रोथ तेजी से बढ़ती है. दरअसल, प्याज में सल्फर पाया जाता है, जो बालों के विकास में मदद करता है. एलोवेरा जेल में प्याज का रस मिलाकर बालों की जड़ में लगाएं. इससे आपके बाल मजबूत होते हैं. 

डैंड्रफ के लिए करें यूज 

एलोवेरा जेल और प्याज के रस में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. जो स्कैल्प से हानिकारक बैक्टीरिया और डैंड्रफ को हटाने में मदद करते हैं. 

हेयर डैमेज को रिपेयर करें

अगर आपके बाल पतले और बेजान नज़र आ रहे हैं. तो इसके लिए आप प्याज के रस और एलोवेरा जेल का हेयर मास्क बनाकर लगा सकती हैं. ऐसा करने से आपके रुखे और बेजान बाल खूबसूरत लगने लगेंगे. 

Dark Chocolate Benefits: सेहत का मीठा राज, जानिए रोज डार्क चॉकलेट खाने से शरीर को मिलने वाले फायदों बारे में

बालों में एलोवेरा जेल और प्याज का रस कैसे लगाएं? 

आप बालों में एलोवेरा जेल और प्याज के रस हेयर मास्क लगा सकते हैं. इसके लिए आप एक प्याज को काटकर मिक्सी में पीस लें. अब इसे मलमल के कपड़े से छानकर प्याज रस अलग कर लें. फिर प्याज के रस में 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। प्याज की गंध को दूर करने के लिए आप इसमें 2-3 बूंदें रोजमेरी एसेंशियल ऑयल की डाल सकते हैं. इससे बालों को फायदा मिलेगा. इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं. हल्के हाथों से मसाज करें और फिर बालों को शावर कैप से ढंक दें. 1 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें. बेहतर रिजल्ट के लिए आप सप्ताह में एक से दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Onion Facts: क्या आप जानते हैं ताजा प्याज की पहचान क्या होती है?

Advertisement