Fitness Mantra: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम सेहत को सबसे कम प्रायोरिटी देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ छोटी-छोटी आदतें अगर रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल कर ली जाएं, तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है? ज्यादा काम, कम नींद और अनहेल्दी खान-पान धीरे-धीरे शरीर को खोखला बना देते हैं। हैरानी की बात ये है कि फिट रहने के लिए महंगे इलाज या जिम की जरूरत नहीं। जरूरत है तो सिर्फ कुछ अच्छी आदतों की। अगर रोज़मर्रा की लाइफस्टाइल में थोड़े-से बदलाव कर लिए जाएं, तो बड़ी बीमारियों से बचा जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे ऐसी ही आसान लेकिन असरदार हेल्थ टिप्स, जो आपकी ज़िंदगी बदल सकती हैं।
ऐसे करें सुबह की शुरुआत
सुबह की शुरुआत एक गिलास गुनगुने पानी से करें। इससे न सिर्फ पाचन सही रहता है, बल्कि शरीर से टॉक्सिन्स भी बाहर निकलते हैं। इसके बाद 15–20 मिनट की वॉक या योगा आपके शरीर को पूरे दिन के लिए एक्टिव बना सकता है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सिर्फ 30 मिनट की हल्की एक्सरसाइज भी दिल, दिमाग और डायबिटीज जैसी बीमारियों को दूर रखने में मदद करती है।
शहद के साथ मिलाकर खा लें ये काली चीज,कुछ ही दिनों में पाचन तंत्र हो जाएगा मज़बूत, फायदे जान रह जाएंगे दंग
अच्छे फैट का संतुलन
खाने-पीने की आदतों में थोड़ा संतुलन लाना भी जरूरी है। बाहर के तले-भुने और ज्यादा मीठे खाद्य पदार्थों से दूरी बनाएं। हर मील में फाइबर, प्रोटीन और अच्छे फैट का संतुलन रखें। दिन भर में कम से कम 7–8 गिलास पानी जरूर पिएं।
सुबह खाली पेट खाना शुरू कर दें तुलसी के पत्ते, एक नही 50 से भी ज्यादा बीमारियों का बन जाएंगा काल!
अच्छी नींद भी जरूरी
इसके साथ ही 7–8 घंटे की नींद लेना शरीर के लिए उतना ही जरूरी है जितना एक्सरसाइज और डाइट। नींद पूरी नहीं होने से मानसिक तनाव, मोटापा और हार्मोनल असंतुलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
स्क्रीन टाइम कम करें
सबसे जरूरी बात- मोबाइल और स्क्रीन टाइम कम करें। हर घंटे में 5 मिनट खुद के लिए निकालें, गहरी सांस लें और खुद को मानसिक रूप से रीसेट करें।
Disclaimer: इनखबर इस लेख में सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए बता रहा हैं। इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।