Home > लाइफस्टाइल > Delhi Pollution & Restrictions: क्या है GRAP-3? जानें दिल्ली-एनसीआर में किन चीज़ों पर लग गई है रोक

Delhi Pollution & Restrictions: क्या है GRAP-3? जानें दिल्ली-एनसीआर में किन चीज़ों पर लग गई है रोक

GRAP-3: दिल्ली-NCR में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने GRAP-3 लगाया है. जानते हैं आखिर क्या है GRAP-3 और यह क्यों लागू किया जाता है साथ ही जानें इसके नियम.

By: Tavishi Kalra | Published: November 12, 2025 2:26:13 PM IST



GRAP-3: दिल्ली-NCR में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने GRAP-3 लगा दिया है. आखिर क्या होता है GRAP-3, यह क्यों लगाया जाता है? जानते हैं विस्तार में. दिल्ली और पूरे NCR में GRAP-3 लागू हो चुका है. दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली समेत पूरे NCR का हाल बुरा है. पॉल्यूशन का बढ़ा स्तर और AQI देखते हुए GRAP-3 लगाया गया है.

200 से ऊपर AQI को खराब माना जाता है. AQI, जिसका मतलब है (Air Quality Index) एयर क्वालिटी इंडेक्स, यह बताता है कि हमारी हवा में कितना प्रदूषण है. जितना ज्यादा AQI, उतनी ज्यादा प्रदूषित हवा.

प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि इसकी वजह से लोगों को स्वास्थ्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए सरकार ने GRAP-3 लागू करने का फैसला लिया है, जिससे हालात पर कुछ काबू पाया जा सके और प्रदूषण को रोका जा सके.

कितना AQI अच्छा, कितना बुरा?

0-50 – अच्छा (Good)
51-100 – संतोषजनक (Satisfactory)
101-200 – मध्यम (Moderate)
201-300 – खराब (Poor)
301-400 – बहुत खराब (Very Poor)
401-500 और इससे ऊपर – गंभीर/खरतनाक (Severe/Hazardous)

GRAP-3 तब लागू होता है जब AQI स्तर 400 से पार कर जाता है. इस स्थिति को एयर क्वालिटी के लिए ‘गंभीर’ माना जाता है. फिलहाल दिल्ली-NCR में GRAP-3 लागू है.

क्या बच्चों के कमरे में लगाना चाहिए एयर प्यूरिफायर? जानें इसके फायदे और साइड इफेक्ट्स

GRAP-3 के नियम क्या हैं?

  • GRAP-3 लागू होने पर BS-3 और BS-4 पेट्रोल-डीजल वाले हल्के वाहनों को चलाने की भी अनुमति नहीं होती है.
  • GRAP-3 लगने पर निर्माण के कार्य पर रोक लग जाती है.
  • रोड बनाने और मरम्मत के कार्यों पर रोक लग जाती है.
  • कक्षा 5 तक के सभी स्कूलों को ऑनलाइन मोड कर दिया जाता है.
  • इसके अलावा पूरे स्टोन क्रशर का ऑपरेशन बंद रहता है.
  • खुदाई और उससे जुड़ी गतिविधियां भी बंद रहती हैं.
  • धूल और धुएं से जुड़े कार्य बंद कर दिए जाते हैं.
  • लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है कि कारपूल करें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें.

यह भी पढ़ें-

आपकी वॉटर बॉटल में छिपे हैं बैक्टीरिया! जानें क्यों जरूरी है रोज़ साफ करना

Disclaimer:  इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Advertisement