Home > लाइफस्टाइल > Dandruff Treatment: डैंड्रफ के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें?

Dandruff Treatment: डैंड्रफ के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें?

बालों के लिए एलोवेरा को बहुत बढ़िया माना गया है. रुखापन हो या डैंड्रफ किसी भी समस्या का समाधान करना हो तो उसके लिे एलोवेरा को उत्तम माना गया है. जानते हैं डैंड्रफ के लिए एलोवेका का इस्तेमा कैसे करें.

By: Tavishi Kalra | Published: November 14, 2025 11:06:59 AM IST



Dandruff & Aloe Vera: डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जिसका सामना लगभग सभी को सर्दियों में करना पड़ता है. ठंड में लगातार गर्म पानी से नहाने, सूखी हवा और स्कैल्प में नमी की कमी के कारण रूसी की समस्या बढ़ जाती है.

एलोवेरा बालों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. यह स्कैल्प को नमी देता है, रूसी को कम करता है और बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है. साथ ही यह बालों में चमक लाता है और टूटने-झड़ने से बचाता है.

अगर आप हर विंटर में इस समस्या से परेशान होते हैं, तो इस बार एक सिंपल सा हैक ट्राई कर सकते हैं, जिससे आपको डैंड्रफ से राहत मिलेगी. घर पर एलोवेरा हेयर ट्रीटमेंट बनाना आसान और सस्ता है.

शुद्ध हवा का सरल समाधान, घर में लगाएं ये 5 पौधे और एयर प्यूरीफायर को कहें अलविदा!

कैसे लगाएं बालों में एलोवेरा?

  • फ्रेश एलोवेरा लें और उसके अंदर का जेल निकालकर स्कैल्प पर लगाएं.
  • इस जेल को लगभग 30–35 मिनट तक स्कैल्प पर लगा रहने दें.
  • इसके बाद पानी से रिंस करके माइल्ड शैम्पू कर लें.
  • इसे आप हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं.
  • अगर डैंड्रफ ज्यादा हो, तो हफ्ते में 2–3 बार लगाना फायदेमंद है.

डैंड्रफ के लिए एलोवेरा के फायदे (Benefits of Aloe Vera for Dandruff)

एलोवेरा में पॉलीसैकराइड्स और जिबरेलिन जैसे यौगिक होते हैं, जो स्कैल्प को मॉइस्चराइज करते हैं और हीलिंग में मदद करते हैं.

एलोवेरा में आंवला मिलाने से स्कैल्प को पोषण मिलता है और बाल मजबूत होते हैं.

स्कैल्प की चिपचिपाहट दूर करने के लिए इसमें नींबू मिलाया जा सकता है.

बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए एलोवेरा में दही मिलाना भी फायदेमंद होता है.

ये सारे घरेलू उपाय आसान, किफायती और प्रभावी हैं. इन्हें नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर डैंड्रफ की समस्या में जल्दी राहत मिलती है.

यह भी पढ़ें-

How To Keep Avocado Fresh: AVOCADO को लंबे समय तक फ्रेश कैसे रखें, जानें स्पिंल टिप्स

Advertisement