Best Way to Urinate For Men’s: पुरुषों में पेशाब करने का सही तरीका क्या है, यह जानना बेहद जरूरी है. पेशाब हमेशा उस तरह से करना चाहिए की हमें किसी प्रकार की तकलीफ ना हो और साथ इंफेक्शन ना होने पाएं.
इन सब में सबसे अच्छा तरीका होता है टॉयलेट सीट और ढक्कन को उठाकर पेशाब करना पुरुषों के लिए सही तरीका होता है और इससे इंफेक्शन होने के भी कम चांस रहते हैं.
जिन पुरुषों को पॉसटेट की दिक्कत रहती है वो लोग अगर बैठकर पेशाब करें तो उनके लिए फायदेमंद रहता है. ऐसा इसीलिए क्योंकि इस प्रक्रिया ले उनका ब्लैडर पूरी तरह से खाली हो जाता है.
एक सामन्य और स्वास्थ आदमी के लिए पेशाब करने का कोई तरीका नहीं बताया गया है आप जिस तरह से अपने आप को “कम्फर्टेबल” पाएं उस तरह से पेशाब कर सकते हैं.
लेकिन अगर आप पुरुष हैं और बैठकर टॉयलेट करते हैं तो साफ सफाई का बेहद ख्याल रखें, अगर टॉयलेट साफ़ हो तो बैठकर करना ज़्यादा सुरक्षित है.
वहीं अगर आप घर में खड़े होकर पेशाब करते हैं तो छींटे पड़ने का डर ज़्यादा रहता है और यह किसी और के लिए बड़ा गंदा अनुभव हो सकता है. बूंदें बहुत अलग-अलग जगह में और बहुत दूर तक उड़ती हैं. इतनी कि पास में रखा टूथब्रश उनसे नहीं बच पाता.
आंकड़ों की तो जर्मनी में 40% पुरुषों ने कहा कि वह हर बार बैठकर पेशाब करते हैं, सिर्फ़ 10% ने ही कहा कि वह हमेशा खड़े होकर करते हैं. ब्रिटेन में सिर्फ़ 9% हर बार बैठते हैं, 33% हमेशा खड़े रहकर पेशाब करते हैं.
ब्रिटेन की यूरोलॉजी फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉक्टर मैरी गार्थवेट ने बीबीसी को बताया, “पेशाब करने का कोई एकदम सही या ग़लत तरीक़ा नहीं है, यह हर शख्स पर निर्भर करता है. लेकिन अगर टॉइलेट साफ़ हो तो बैठकर करना ज़्यादा सुरक्षित है.”
Sikh Baby Names: गुरु ग्रंथ साहिब से प्रेरित होकर रखें अपने बच्चों के यह ट्रेंडिंग नाम