भारत के करीब मौजूद ये 6 डेस्टिनेशन, जहां आप सर्दी में खूबसूरत बर्फबारी का उठा सकते हैं मजा; हवा भी मिलेगी एकदम फ्रेश

Best International Destinations to Snowfall: सर्दियों ने दस्तक दे दी है. ऐसे में अब लोग बर्फ़बारी वाले इलाकों में जाना चाहेंगे। ऐसे में आज हम भारत के करीब मौजूद 6 ऐसे डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे। जहां आप सर्दियों की छुट्टियों का मजा ले सकते हैं.

Published by Sohail Rahman

Best International Destinations to Snowfall: देश में ठंड ने दस्तक दे दी है. ऐसे में लोग बर्फ का आनंद लेने के लिए शिमला, मनाली और जम्मू कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में घूमने के लिए जाना चाहते हैं. ऐसे में आज हम आपको भारत के पास मौजूद 6 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे जहां आप सर्दियों में जादुई बर्फबारी का आनंद उठा सकते हैं, वो भी सिर्फ कुछ घंटों की फ्लाइट की दूरी पर मौजूद है. अगर उन जहगों की बात करें तो उसमें नेपाल, भूटान, कजाखस्तान और अजरबैजान हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि सर्दियों के मौसम में सबसे खूबसूरत स्नोफॉल कहां मिलता है?

लिस्ट में पहला नाम उज्बेकिस्तान का है (The first name on the list is Uzbekistan)

हमारी लिस्ट में सबसे पहला नाम उज्बेकिस्तान है. जहां ताशकंद, चिमगन और अमीरसॉय स्की रिजॉर्ट सर्दियों में बेहद खूबसूरत दिखते हैं. यहां सुबह-सुबह आप स्कीइंग करने और दोपहर में सदियों पुराने बाजार घूमने का अनोखा आनंद उठा सकते हैं. दिसंबर से फरवरी तक यहां बर्फबारी का शानदार मौसम रहता है. जिसका आप अपने परिवार के साथ आनंद उठा सकते हैं.

लिस्ट में दूसरा नाम उत्तर अजरबैजान का है (The second name in the list is North Azerbaijan)

हमारी लिस्ट में दूसरा नाम उत्तर अजरबैजान का है. जहां के बारे में कहा जाता है कि हर सर्दी में यहां जबरदस्त बर्फ़बारी होती है. जिसकी वजह से पूरा इलाका बर्फ से ढक जाता है. खासकर गबाला और शाहदाग इलाके में जबरदस्त बर्फ़बारी होती है. आप अपने परिवार के साथ जाकर इस बर्फ़बारी का आनंद उठा सकते हैं. इसके अलावा अगर बात करें तो शाहदाग में विश्वस्तरीय स्की स्लोप्स और शानदार रिसॉर्ट्स हैं, जबकि गबाला अपनी जमी हुई झीलों और शांत एवं बर्फीले जंगलों के लिए मशहूर है. ये इलाका परिवार या कपल ट्रिप के लिए एकदम बेहतरीन है. खासकर नई-नई शादी के बाद आप हनीमून के लिए इस डेस्टिनेशन का चयन कर सकते हैं. जहां आप रोमांटिग पलों का आनंद उठा सकते हैं.

शादी के बाद भी आप अपनी पत्नी के साथ या परिवारवालों के साथ जाकर फैमिली ट्रिप को हमेशा के लिए यादगार बना सकते है. इन जगहों की मनमोहक खूबसूरती और शुद्ध हवा आपको वापस आने नहीं देगी. खासकर दिल्ली और अन्य प्रदूषित शहरों में रहने वाले लोगों को तो साल में करीब एक महीना इस इलाकों का भ्रमण जरूर करना चाहिए.

यह भी पढ़ें :-

सर्दियों के कपड़ों में आ रही बदबू? ये हैक कर देगा मिनटों में फ्रेश

लिस्ट में तीसरा नाम कजाखस्तान का है (Kazakhstan is the third name on the list)

हमारी लिस्ट में तीसरा नाम कजाखस्तान का है. जहां अल्माटी और तियान शान के पहाड़ कजाखस्तान को एक परफेक्ट स्नो डेस्टिनेशन बनाते हैं. कजाखस्तान में आप घूमकर एक अच्छा हॉलीडे बिता सकते हैं. कजाखस्तान में शिम्बुलाक स्की रिजॉर्ट एशिया के बेस्ट स्की स्पॉट्स में से एक है, जो शहर के एकदम करीब है. जहां आप कुछ ही मिनटों में पहुंच सकते है. जहां आप अपने जीवन का बेस्ट पल गुजार सकते हैं. खासकर भारतीयों के लिए वीजा फ्री एंट्री और डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध है. जो आपके सफर को बेहद आसान बना सकती है. बस फ्लाइट की टिकट बुक करिये और कजाखस्तान की खूबसूरत वादियों और बर्फ में नहाते अल्माटी और तियान शान के पहाड़ का आनंद उठा सकते हैं.

Related Post

लिस्ट में चौथा नाम किर्गिस्तान का है (Kyrgyzstan is the fourth name on the list)

हमारी लिस्ट में चौथा नाम किर्गिस्तान का है. जहां आप करीब साढ़े तीन घंटे की फ्लाइट के बाद पहुंच सकते हैं. जहां के बारे में बताया जाता है कि कई भारतीय यात्रियों के लिए कछुपा हुआ खजाना है. यहां बिश्केक और काराकोल में भारी बर्फबारी, जमे हुए झीलें और किफायती स्कीइंग मिलती है. बर्फ से भरे पहाड़, घुड़सवारी वाले स्नो ट्रेल और हॉट स्प्रिंग्स यहां की अलग पहचान हैं. बर्फबारी की वादियां आपको जीवन का सुखद एहसास कराई है. घुड़सवारी का शौक रखने वाले लोगों के लिए यहां खास व्यवस्था है. जहां आप घुड़सवारी स्नो ट्रेल का आनंद उठा सकते हैं.

लिस्ट में पांचवां नाम भूटान का है (Bhutan is the fifth name on the list)

हमारी लिस्ट में पांचवां नाम भूटान का है. जो भारत के बेहद करीब में बसा हुआ देश है. जो हमारा बेहद खास पड़ोसी और मित्र देश भी है. यदि आप दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़, गुड़गांव, नोएडा और बेंगलुरु जैसे शहरों में भीड़भाड़ वाली जिंदगी से परेशान है और यहां की दमघोंटू हवा से भी परेशान हैं तो ये देश आपके लिए एकदम मुफीद है. अगर भीड़भाड़ से दूर आध्यात्मिक और सफेद चादर में लिपटी दुनिया देखना चाहते हैं तो भूटान आपके लिए एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन होगी. भूटान में मौजूद पारो, थिम्फू, हा वैली और बुमथांग में देर दिसंबर से फरवरी तक हल्की और खूबसूरत बर्फ गिरती है. टाइगर नेस्ट जैसे मशहूर स्थलों को सफेद बैकड्रॉप में देखना एक अनोखा अनुभव है. बर्फीली चादर में लिपटी पहाड़ों को देखकर आपको भूटान से आने का दिल नहीं करेगा.

यह भी पढ़ें :- 

Viral AI Videos: क्या वाकई दुबई में चल रहीं AI Haircut Pods, यह रियल हैं या फेक?

लिस्ट में छठा नाम नेपाल का है (Nepal is the sixth name on the list)

हमारी लिस्ट में छठा नाम नेपाल का है. जो भारत से सबसे नजदीक और सबसे आसान विदेशी विकल्प है. जहां आप कहीं से भी और बेहद किफायती किराये में जा सकते हैं. भारत के कई राज्यों की सीमा नेपाल से लगती है जहां आप बेहद आसानी से पहुंच सकते हैं. ठंडी के मौसम में दिसंबर से फरवरी तक शानदार बर्फबारी होती है. अगर नेपाल के नागरकोट, पोखरा, मानांग, लानतांग वैली और मुस्तांग जैसे इलाकों की बात करें तो ये इलाकेसर्दियों में किसी कहानी की वादियों जैसे दिखने लगते हैं. अगर आप ठंडी के मौसम में दिल्ली की दमघोंटू हवा से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको नेपाल के इन इलाकों का सफर कर सकते हैं और दिसंबर से लेकर फरवरी तक आराम से बेहद कम खर्च में अपने फेफड़े को सुरक्षित रख सकते हैं. जहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ का गिरना तय है, साथ ही हिमालय के नजारे, आरामदेह टी-हाउस और शुरुआती ट्रैकर्स के लिए सुरक्षित माहौल इसे परफेक्ट बनाता है.

आप इन 5 जगहों का सफर कर अपनी जिंदगी में शानदार लम्हों को समेट सकते हैं. खासकर दिल्ली जैसे प्रदूषित जगहों में रहने वाले लोगों को हर साल इन जगहों का सफर करना चाहिए. दिसंबर से लेकर फरवरी तक का समय इन्हीं जगहों में व्यतीत करनी चाहिए. नेपाल, भूटान, अजरबैजान, किर्गिंस्तान, कजाखस्तान और उज्बेकिस्तान की खूबसूरत वादियां और बर्फ में ढकी पहाड़ियों आपको इतना आनंद देगी कि आप वापस आना नहीं चाहेंगे.

यह भी पढ़ें :- 

Foods To Avoid in Winter: ठंड के मौसम में इन चीजों के सेवन से बना लें दूरी, वरना हो जाएगी हालत खराब

Sohail Rahman

Recent Posts

Shani Mahadasha Effect: शनि की महादशा क्यों होती है खतरनाक? जानें इसके प्रभाव को कम करने के उपाय

Shani Mahadasha Effects: शनि को न्याय का देवता और कर्मों का फल देने वाला ग्रह…

December 5, 2025

DDLJ के हुए 30 साल पूरे , लंदन में लगा ऑइकोनिक ब्रॉन्ज स्टैच्यू, फोटोज हुईं वायरल

DDLJ Completes 30 Years: फिल्म DDLJ के 30 साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर…

December 5, 2025

Putin India Visit: आतंकवाद से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी तक, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी की 10 बड़ी बातें! देखती रह गई पूरी दुनिया

भारत-रूस शिखर सम्मेलन के बाद हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी ने दोस्ती को…

December 5, 2025

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025