Home > लाइफस्टाइल > ये हैं वो 5 आदतें, जिनसे पता चलता है कि कुत्ता आपसे कितना करते हैं प्यार; क्या आप भी हैं Dog Lover?

ये हैं वो 5 आदतें, जिनसे पता चलता है कि कुत्ता आपसे कितना करते हैं प्यार; क्या आप भी हैं Dog Lover?

Dog Behaviors: आजकल की दुनिया में लोगों को पेट पालना काफी पसंद है, खासकर कुत्ता. अगर आपने हाल ही में कुत्ता पालना शुरु किया है, तो इनकी पांच आदतों के बारे में जरुर जान लें.

By: Preeti Rajput | Published: November 15, 2025 10:16:48 AM IST



5 Dog Behaviors:  कुत्तों को पालना लोगों को काफी ज्यादा पसंद है. कई लोग तो उन्हें अपने बच्चों की तरह प्यार करते हैं. हालांकि कुत्तों व्यवहार का सही अंदाजा मुश्किल होता है. कई बार वह हिंसक भी हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद लोगों को कुत्तों से काफी ज्यादा प्यार है. अगर आप हाल ही में कुत्तों के मालिक बने हैं और आपको उनकी आदतों के बारें में नहीं पता, तो यह खबर आपके लिए काफी जरुरी है. आपके कुत्ते कई तरीकों से आपसे प्यार और नाराजगी जाहिर करते हैं. 

स्ट्रेचिंग (Stretching)

कुत्ते सिर्फ़ नींद से उठने के बाद या अपनी मांसपेशियों को गर्म करने के लिए ही स्ट्रेचिंग नहीं करते. आपने उन्हें घर वापस आकर भी स्ट्रेचिंग करते देखा होगा. वे बस यही कह रहे होते हैं, “अरे, मैं तुम्हें देखकर बहुत खुश हूं.” वह आपसे प्यार जाहिर कर रहे हैं.

लोगों को चाटना (Licking People) 

कुत्ते लोगों का ध्यान आकर्षित करने उन्हें चाटते हैं.  एक और कारण यह है कि हमारी त्वचा में खनिज और पोषक तत्व होते हैं. इसलिए कुत्तों को हमारी त्वचा नमकीन खाने जैसी लगती है. अगर चाटना बहुत ज़्यादा हो जाए, तो उन्हें ज़्यादा ध्यान न देकर या न चाटने के लिए उन्हें सहला दें. 

जीभ बाहर निकालना ( Putting their tongue out)

जब कुत्ते खुश होते हैं, तो आप अक्सर उन्हें अपनी जीभ एक तरफ़ लटकाए हुए देखेंगे. कुत्तों का यह एक बहुत ही आम व्यवहार है.
लेकिन अगर वे ज़्यादा बार अपनी जीभ एक तरफ़ लटकाते हैं, तो डॉक्टर की सलाह लें.

पंजे उठाना (Raising their paws)

कुत्ते अपने मालिक का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपने पंजे उठाते हैं. ऐसा पालतू जानवर को सहलाने और खेलने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है. कुत्ते अपने पालतू माता-पिता के हाथों या पैरों पर प्यार जताने और शारीरिक निकटता पाने के लिए अपने पंजे धीरे से रख सकते हैं. 

Dandruff Treatment: डैंड्रफ के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें?

जम्हाई लेना (Yawning) 

यह एक आम गलतफहमी है कि अगर कोई कुत्ता जम्हाई लेता है तो वह थका हुआ होता है. दिलचस्प बात यह है कि कुत्ते सिर्फ थके होने पर ही नहीं, बल्कि भ्रमित होने, दबाव में होने या किसी खतरे का सामना करने पर भी जम्हाई लेते हैं. 

Children’s Day 2025 Wishes: ‘बच्चे मन के सच्चे’ इन प्यारी शुभकामनाओं को अपनों के साथ इस ‘बाल दिवस’ पर शेयर करें

Advertisement