Home > लाइफस्टाइल > गोरखपुर में ही मिल जाएगी असली जन्नत, विदेश जाने की जगह बस घूम लें ये जगह, मेहमान नवाजी ऐसी देखते रह जाएंगे आप

गोरखपुर में ही मिल जाएगी असली जन्नत, विदेश जाने की जगह बस घूम लें ये जगह, मेहमान नवाजी ऐसी देखते रह जाएंगे आप

Gorakhpur Best Place to Visit: गोरखपुर के आसपास कई घूमने की खास जगह मौजूद हैं। अगर खूबसूरत डेस्टिनेशन की तलाश है, तो आप गोरखपुर के बेहद पास ही घूमसकते हैं। जहां आप जल्द पहुंचकर घूूम-फिर सकते हैं।

By: Preeti Rajput | Last Updated: July 31, 2025 1:05:05 PM IST



Gorakhpur Best Place to Visit: गोरखपुर के ऐतिहसिक जगहों के लिए फेमस माना जाता है। अगर आप गोरखपुर के पास रहते हैं, तो इन जगहों पर जा सकते हैं। गोरखपुर के पास बसी बहुत सी प्यारी जगह हैं, जहां आप आराम से घूम-फिर सकते हैं। यह जगह मेहमान नवाजी के लिए भी फेमस मानी जाती है। 

बुटवल: गोरखपुर से बुटवल 80-100 किलोमीटर के बीच में है। दक्षिण-पश्चिम नेपाल के बीच यह स्थित हैं। पहाड़ियों, नदियों और हरियाली से यह जगह घिरी हुई है। यह जगह को पर्यटकों के लिए एक खूबसूरत जगह है। 

मानसून में बादलों के साथ खेलती है पहाड़ों की रानी, यहां जमीन पर उतर आते हैं बादल, खूबसूरती देख दिल हार बैठते है लोग

सिद्धार्थ हिल- परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए यह बेहद शानदार जगह है। 

तिलौरकोट-  तिलौरकोट देखने में काफी खूबसूरत है। यहां आप आराम से पूरा दिन दोस्तों के साथ गुजार सकते हैं। 

राप्ती नदी- यहां का प्रमुख पर्यटन स्थल है। मानसून के समय काफी संख्या में कपल्स भी यहां घूमने के लिए आते हैं।  आप आराम से यहां घूम-फिर नहीं सकते। 

Rakshabandhan outfit ideas 2025: राखी पर लगना है रॉयल और रिच ? ट्राय करे ये Silk और Banarasi सारी स्टाइल देख कर हर कोई करेगा तारीफ।

दशैं और तिहार जैसे प्रमुख नेपाली त्योहार बुटवल में काफी अच्छे से सेलिब्रेट किया जाता है। यहां लोग मिलजुलकर खूब मजे करते हैं।

Tags:
Advertisement