Home > विदेश > दुनिया की सबसे सुरक्षित कार! जानिये अमेरिकी राष्ट्रपति की ‘द बीस्ट’ की जबरदस्त खूबियां

दुनिया की सबसे सुरक्षित कार! जानिये अमेरिकी राष्ट्रपति की ‘द बीस्ट’ की जबरदस्त खूबियां

Safest Car: अमेरिकी राष्ट्रपति जिस कार में सफर करते है. वह दुनिया की सबसे सुरक्षित कार है. आइए जानें इस कार में क्या-क्या खूबियां है.

By: Mohammad Nematullah | Last Updated: November 4, 2025 4:25:21 PM IST



Safest Car: अमेरिकी राष्ट्रपति दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माना जाता है. इसलिए उनके वेतन भत्ते और अन्य सुविधाओं के साथ-साथ उनकी कार भी खास है. अमेरिकी राष्ट्रपति “द बीस्ट” नामक लिमोजीन में यात्रा करते है. इसे दुनिया की सबसे सुरक्षित कार माना जाता है.

जब अमेरिकी राष्ट्रपति एयर फोर्स वन में उड़ान नही भर रहे होते या मरीन वन में हेलीकॉप्टर से यात्रा नहीं कर रहे होते तो वे “द बीस्ट” नामक राष्ट्रपति लिमोजीन में यात्रा करते है. 20000 पाउंड वजनी और आधुनिक सुरक्षा व संचार प्रणालियों से लैस, “द बीस्ट” का नवीनतम मॉडल 2018 में ट्रंप प्रशासन के दौरान पेश किया गया था. बाइडेन इस कार को चलाते है, और नए राष्ट्रपति भी इसका इस्तेमाल करेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति की कार खास क्यों है?

लिमोजीन के इस नए मॉडल को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने 2014 में कमीशन किया था और डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान 2018 में पहली बार इसका इस्तेमाल शुरू किया था. इस कार का वजन लगभग 20,000 पाउंड है और इसकी कीमत 15 लाख डॉलर है. इस कार को गोलियां भेद नही सकती है. यह बुलेटप्रूफ, विस्फोट-रोधी है और रासायनिक हमलों को झेल सकती है. इसमें नाइट विजन सिस्टम, आंसू गैस छोड़ने की क्षमता और यहां तक कि इसके दरवाजे के हैंडल पर बिजली का करंट भी लगाया जा सकता है. यह किसी भी अवांछित घुसपैठिए को न केवल गोलियों से बल्कि विस्फोटों से भी बचाता है. अमेरिकी राष्ट्रपति दुनिया की सबसे शक्तिशाली कार में यात्रा करते है. जानें इसकी खासियतों के बारे में.

ये भी जानें

कार की खिड़कियां तीन इंच मोटी और इसका कवच आठ इंच मोटा है. “द बीस्ट” में चिकित्सा सामग्री भी रखी जाती है. यह एक छोटे रेफ्रिजरेटर में राष्ट्रपति के रक्त समूह का रक्त संग्रहीत करता है. इसके अलावा कार का सुरक्षित संचार सिस्टम परमाणु हथियारों के लिए लॉन्च कोड भेजने में सक्षम है. इस लिमोज़ीन में सात लोग बैठ सकते है. इसमें शानदार चमड़े की सीटें और एक फोल्ड-आउट डेस्क है.

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के प्रोटेक्टिव ऑपरेशंस ऑफिस के सहायक निदेशक का कहना है कि कार की सुरक्षा और कोडेड संचार प्रणाली इसे दुनिया की सबसे तकनीकी रूप से उन्नत और सुरक्षित गाड़ियों में से एक बनाती है. कार में कई अन्य विशेषताएं भी है जिनका सुरक्षा कारणों से खुलासा नहीं किया गया है.

Advertisement