Home > देश > Assam Suicide Case: PWD के दो अधिकारियों ने महिला इंजीनियर के साथ किया कुछ ऐसा, लगा ली फांसी, सुसाइड नोट में हुआ हैरान करने वाला खुलासा

Assam Suicide Case: PWD के दो अधिकारियों ने महिला इंजीनियर के साथ किया कुछ ऐसा, लगा ली फांसी, सुसाइड नोट में हुआ हैरान करने वाला खुलासा

Assam Suicide Case: मृतका गुवाहाटी की रहने वाली थीं और हाल ही में बोंगाईगांव में तैनात हुई थीं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे उनका शव उनके किराए के मकान में लटका हुआ मिला।

By: Divyanshi Singh | Published: July 24, 2025 12:32:09 PM IST



Woman Engineer Dies by Suicide in Assam: असम के बोंगाईगांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक 30 साल की लोक निर्माण विभाग (PWD) की सहायक इंजीनियर ने अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सहायक इंजीनियर के किराए के मकान से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमे उसने दो वरिष्ठ अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाया है। 

गुवाहाटी की रहने वाली थीं मृतका

मृतका गुवाहाटी की रहने वाली थीं और हाल ही में बोंगाईगांव में तैनात हुई थीं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे उनका शव उनके किराए के मकान में लटका हुआ मिला।

सुसाइड नोट में किया बड़ा खुलासा 

अपने हस्तलिखित सुसाइड नोट में, इंजीनियर ने आरोप लगाया कि दो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर अधूरे काम के बिलों को मंजूरी देने के लिए लगातार दबाव डालने के कारण वह अत्यधिक मानसिक तनाव में थीं। नोट और उसके परिवार द्वारा दर्ज कराई गई औपचारिक शिकायत के आधार पर, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया।

आरोपियों की पहचान हाल ही में पदोन्नत हुए अधीक्षण अभियंता दिनेश मेधी शर्मा, जो पहले बोंगाईगांव में कार्यकारी अभियंता के रूप में कार्यरत थे, और वर्तमान में बोंगाईगांव में तैनात उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ) अमीनुल इस्लाम के रूप में हुई है।

उधर ऋषभ पंत को लगी चोट इधर भारत के इस बल्लेबाज ने लगा दी रिकॉड्स की झड़ी, टूटने के करीब था सौरव गांगुली का सबसे बड़ा कीर्तिमान, क्रिकेट जगत में मचा हंगामा

सोशल मीडिया पर सामने आया सुसाइड नोट

महिला का नोट जो उसकी मृत्यु के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर सामने आया था अब जाँच का हिस्सा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने नोट की प्रामाणिकता की पुष्टि की और कहा कि यह उस कमरे से बरामद किया गया था जहाँ उसका शव मिला था। इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।

नोट में उसने महीनों के मानसिक उत्पीड़न और संस्थागत सहायता की कमी का वर्णन किया। नोट में लिखा है, “मैं अपने काम के अत्यधिक तनाव के कारण यह कदम उठा रही हूँ, कार्यालय में मेरा मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं है। मैं थकी हुई हूँ और मेरे पास जाने के लिए कोई जगह नहीं है। मेरे माता-पिता मेरे लिए चिंतित हैं।”

परिवार को सौंपा गया शव

पोस्टमॉर्टम के बाद, शव मंगलवार शाम को परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस ने कहा कि आगे की जाँच जारी है और अगर कथित ज़बरदस्ती में अन्य लोग भी शामिल पाए गए तो और गिरफ्तारियाँ हो सकती हैं।

Mumbai 2006 train blasts case: सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक, जेल से बाहर आ चुके हैं आरोपियों का क्या होगा?

Advertisement