Delhi Weather Today: राजधानी दिल्ली और NCR में बादलों ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। कहीं से कहीं तक गर्मी का प्रकोप देखने को नहीं मिल रहा। वहीं अब दिल्ली में ऐसी बारिश होने वाली है जो पूरे राजधानी के मौसम को बदल कर रख देगी। मौसम विभाग का कहना है कि 23 जुलाई को दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश होने की उम्मीद है। वहीं बीते मंगलवार को पूरे दिन अलग-अलग इलाकों में रिमझिम-रिमझिम बारिश होती रही है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है। हालांकि ट्रैफिक से लोगों को दो-दो हाथ करने पड़ें, ऐसा इसलिए क्योंकि सड़कों पर जलभराव हो गया और लोगों को भारी जाम जैसी समस्या झेलनी पड़ी।
आपको बता दें, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद जैसे इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। वहीं हल्की बारिश के बाद धूप निकल आई, जिससे गर्मी बढ़ गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने (IMD) ने बुधवार के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज भी दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। और मौसम सुहावना बना रहेगा। उमसभरी गर्मी का सामना भी नहीं करना होगा।
इन इलाकों में सुहाना होगा मौसम
IMD की माने तो इस हिसाब से नोएडा में बुधवार यानी 23 जुलाई को धूप के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दिन यहां धूप भी रहेगी और हल्की बारिश भी होगी। वहीं हल्की बारिश के बाद भी धूप निकलने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में बादल छाए रहेंगे। वनों यहां हल्की बारिश होने की उम्मी है। दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। मौसम विभाग का कहना है कि 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यहां हवाएं चल सकती हैं। वहीं गाजियाबाद में मौसम का मिजाज थोड़ा हटकर देखने को मिलेगा। इस दौरान यहां धूप आती जाती रहेगी।
दिल्ली में होगी झमाझम बारिश
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि, पूरे दिल्ली-एनसीआर में 28 जुलाई तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। जिसके कारण लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं कहीं-कहीं पर तेज तो कहीं-कहीं पर हल्की बारिश देखने को मिलेगी फिलहाल बारिश का दौर दिल्ली एनसीआर में थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। लगातार बारिश होने के कारण मौसम भी ठंडा हो गया है और तापमान में भी हल्की गिरावट महसूस की जा रही है।