Jagdeep Dhankhar: संसद के मानसून सत्र के पहले दिन उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे ने भारतीय राजनीति में हलचल मचा दी है। धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों और सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं ऐसे में धनखड़ के इस इस्तीफे को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जोड़ कर दिखा गया जिसने राजनीतिक तापमान को और बढ़ा दिया। वहीं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यीदव के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट ने इस मामले मे आग में घी डालने का काम किया।
वायरल हो रहा है पोस्ट
भाजपा का ‘ऑपरेशन बिहार’
अगर नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनते हैं, तो भाजपा ओबीसी और ईबीसी वोट बैंक को अपनी ओर खींच सकती है। बिहार में इन दोनों समुदायों का वोट शेयर लगभग 63 प्रतिशत है। नीतीश कुमार की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। पिछले चुनाव में उनकी पार्टी को भारी झटका लगा था, लेकिन फिर भी भाजपा ने नीतीश कुमार के राजनीतिक कद का सम्मान किया और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया।आने वाले दिनों में किस तरह के राजनीतिक हालात बनते हैं, यह देखना बाकी है? लेकिन कुल मिलाकर बिहार से लेकर दिल्ली तक नीतीश कुमार की खूब चर्चा हो रही है।