राजधानी दिल्ली में हुए दिल दहला देने वाले कार ब्लास्ट ने पुरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे के बाद पुलिस भी दिन रात एक कर जांच में जुटी हुई है. कई राज्यों में हाई सिक्योरिट अलर्ट है. पश्चिम बंगाल में भी पुलिस गहन जांच कर रही है, विशेषकर बॉर्डर से लगने वाले जिलों का. इस बीच बीरभूम में पुलिस के हाथ जो लगा है वो हैरान कर देने वाला है.
दअरसल, पश्चिम बंगाल पुलिस ने बीरभूम ज़िले से 20,000 जिलेटिन की छड़ें बरामद की हैं. इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी से सवाल उठता है कि क्या इन दोनों घटनाओं के बीच कोई संबंध है और क्या आतंकवादी दिल्ली की तरह बंगाल को दहलाने की साज़िश रच रहे थे.
जिलेटिन से लदा वाहन झारखंड के पाकुड़ से बंगाल आया था
पुलिस ने बताया कि एक पिकअप वैन से 50 बैगों में भरी 20,000 जिलेटिन की छड़ें ज़ब्त की गईं. यह वैन झारखंड के पाकुड़ से बंगाल जा रही थी. पुलिस ने मंगलवार रात बीरभूम के सुल्तानपुर नलहाटी रोड पर तलाशी के दौरान पिकअप वैन को रोका. एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि जिलेटिन की छड़ें अवैध रूप से ले जाई जा रही थीं और उन्होंने वाहन को ज़ब्त करने के लिए पाकुड़ पुलिस के साथ मिलकर काम किया. जांच एजेंसियां अब इस घटना की तह तक पहुँचने की कोशिश कर रही हैं कि क्या बीरभूम में ज़ब्त किया गया वाहन फरीदाबाद के आतंकवादी मॉड्यूल का हिस्सा है.
बंगाल पुलिस ने सुरक्षा निगरानी बढ़ा दी है
जिलेटिन की छड़ें एक सस्ता विस्फोटक माना जाता है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर खनन और निर्माण कार्यों में होता है. जिलेटिन की छड़ों से भी विस्फोटक बनाए जा सकते हैं और डेटोनेटर की मदद से उनमें विस्फोट किया जा सकता है. भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद, बंगाल में अलर्ट जारी कर दिया गया है और बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बाज़ारों जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.