UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में अब मानसून लौट चुका है। वहीं अब प्रदेश में बारिशों का दौर शुरू हो गया है। बेसब्री से उमसभरी गर्मी से परेशान लोगों को अब इंद्रदेव राहत देंगे। जी हां, आपकी जानकारी के लिए बता दें, राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है। जिसने यूपी के मौसम को पूरा बदल दिया है। वहीं लखनऊ में शुक्रवार को शाम के समय में बहुत तेज बारिश हुई है। जिसकी वजह से कई जगहों पर जलभराव भी देखने को मिला। जी हां जब से दुबारा से उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हुआ है तब से मौसम सुहाना हो गया है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि ये सिलसिला आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।
बदल जाएगा प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग की माने तो, 26 जुलाई यानी आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने कि भी उम्मीद है। जिसके बाद प्रदेश का मौसम पूरी तरह बदल जाएगा।
इन इलाकों में छाएंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार यानी आज बांदा, चित्रकूट, आगरा प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इतना ही नहीं इस दौरान पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर और प्रयागराज में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ साथ भारी बारिश होने की उम्मीद है।