Voter Adhikar Yatra: बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में निकाले जा रहे वोटर अधिकार यात्रा में हर दिन कोई न कोई घटना घटित हो रही है। आज ही जब भाजपा समर्थकों ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की तो राहुल गांधी ने वाहन रोककर उसकी तरफ मुस्कुरा कर देखा और उसका फ्लाइंग किस से अभिवादन किया। इस बीच, ये भी जानकारी सामने आ रही है कि वोटर अधिकार यात्रा की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को ले जा रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिसकर्मी को वहां मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने बाहर निकाला और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कार्यकर्ता का हालचाल पूछा। इस दौरान यात्रा में कुछ अफरा-तफरी मच गई।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मंगलवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेता नवादा में दर्जनों वाहनों के काफिले के साथ बिहार पहुंचे थे। नवादा में राहुल गांधी की रैली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री दीपिका पांडे सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष के साथ कम से कम आधा दर्जन विधायक और कई पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। ये सभी वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने बिहार आए हैं। इसी दौरान भीड़ में राहुल की गाड़ी ने वहां खड़े एक जवान को टक्कर मार दी।
#WATCH बिहार: आज नवादा में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव को ले जा रहे वाहन ने टक्कर मार दी।
पुलिसकर्मी को वहां मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने निकाला और विपक्ष के नेता राहुल गांधी… pic.twitter.com/IFQUMEqwUJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2025
Voter Adhikar Yatra में ये क्या गुल खिला रहे Rahul Gandhi? खुलेआम सबके सामने देने लगे फ्लाइंग किस, Video देख शर्म से पानी-पानी हो गए…
वोटर अधिकार यात्रा कब से शुरू हुई?
आपको जानकारी के लिए बता दें कि, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर हैं। मंगलवार को यह यात्रा गया से नवादा पहुंची। इस यात्रा में तेजस्वी यादव के अलावा महागठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहे। बिहार के सासाराम से 17 अगस्त, 2025 को भव्य रैली के बाद वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत हुई, इस वोटर अधिकार यात्रा का आज तीसरा दिन है। इस वोटर अधिकार यात्रा में इंडिया ब्लॉक के तमाम दलों की भागीदारी देखने को मिल रही है। जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी प्रमुखता से देखने को मिल रही है।