Monsoon Session 2025: सोमवार (28-8-2025) को लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना की कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी है। रक्षा मंत्री ने सदन को बताया कि भारत की सैन्य कार्रवाई में 100 से ज़्यादा आतंकवादी, उनके आका और प्रशिक्षक मारे गए हैं।
और ऑपरेशन सिंदूर रुका नहीं है बल्कि स्थगित किया गया है और अगर भविष्य में पाकिस्तान की ओर से कोई दुस्साहस हुआ तो ऑपरेशन सिंदूर फिर से शुरू किया जाएगा। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपनी जगह खड़े होकर रक्षा मंत्री को टोका।
राहुल गांधी और राजनाथ सिंह के बीच बहस
इस चर्चा के दौरान विपक्षी नेता राहुल गांधी और राजनाथ सिंह के बीच बहस भी देखने को मिली। राजनाथ ने सदन को बताया कि जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया, तो पड़ोसी देश ने पूरी तरह से हार मान ली थी। इसके बाद पाकिस्तान ने युद्धविराम की अपील की।
इसी बीच राहुल गांधी अचानक अपनी कुर्सी से खड़े हो गए और पूछा कि आपने ऑपरेशन क्यों रोक दिया? राहुल के इस बयान के साथ ही विपक्षी सांसदों ने भी सदन में शोर मचाना शुरू कर दिया। हालांकि, राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे अपना पूरा बयान देने दीजिए, मैं हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूँ।
किसी के दबाव में नहीं रोका गया ऑपरेशन – राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि, ‘ये ऑपरेशन किसी दबाव में रोका गया। ये सरारस बेबुनियाद और पूरी तरह झूठ है’। रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि, पाक के DGMO ने भारत के DGMO को कॉल करके सीजफायर की गुहार लगाई। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उनकी मध्यस्थता के बाद ही भारत-पाक के बीच सीजफायर हुआ है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि ”Operation Sindoor’ स्थगित किया गया है, खत्म नहीं हुआ है’।
ट्रंप के इसी दावे के बाद देश में विपक्ष ने इसे मुद्दा बना लिया और मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं। LOP राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर ये आरोप लगाया कि ट्रंप के दबाव में आकर भारत ने पाक के साथ सीजफायर किया।

