Home > देश > UP-Bihar को एक साथ बेइज्जत कर चुके हैं Raj Thackeray, इतनी नफरत भरा Video किसी नेता का नहीं देखा होगा, गुंडों को यहां से मिली हिम्मत

UP-Bihar को एक साथ बेइज्जत कर चुके हैं Raj Thackeray, इतनी नफरत भरा Video किसी नेता का नहीं देखा होगा, गुंडों को यहां से मिली हिम्मत

Raj Thackeray Viral Video : पहले भी कई बार MNS प्रमुख के मुंह से यूपी, बिहार औऱ झारखंड के लोगों के खिलाफ जहर उगल चुके हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां पर राज ठाकरे हिंदी भाषियों पर निशाना साध रहे हैं।

By: Shubahm Srivastava | Published: July 5, 2025 6:59:46 PM IST



Raj Thackeray Viral Video : महाराष्ट्र की राजनीति में भाषा विवाद इस वक्त सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। इसकी वजह से ही महाराष्ट्र में बड़ा बदलाव होता हुआ दिखा, जहां दो दशक के बाद दो भाई राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ एक मंच पर साथ दिखाई दिए हैं। मराठी भाषा को लेकर दोनों भाई एक साथ नजर आ रहे हैं। राज ठाकरे और उद्धव ने वर्ली में मराठी विजय दिवस मनाने के नाम पर मंच साझा किया। इस दौरान दोनों ने राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। 

वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब राज ठाकरे और उनकी पार्टी MNS की तरफ से हिंदी भाषी लोगों को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले भी कई बार MNS प्रमुख के मुंह से यूपी, बिहार औऱ झारखंड के लोगों के खिलाफ जहर उगल चुके हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां पर राज ठाकरे हिंदी भाषियों पर निशाना साध रहे हैं। 

यूपी, बिहार औऱ झारखंड के लोगों के खिलाफ उगला जहर

वीडियो की शुरूआत में राज ठाकरे राज ठाकरे कहते हैं कि, ये भाषण हमें यूपी-बिहार में सब लोगों को दिखाना है औऱ उनकों बताना है कि आपकी भूमिका असलियत में क्या है? राज ठाकरे ने कहा कि मैं पहली बार हिंदी में भाषण दे रहा हूं। स्कूल से ही मेरी हिंदी अच्छी है। उन्होंने आगे कहा कि यूपी, बिहार औऱ झारखंड से रोज 48 ट्रेनें आती हैं – भर कर ट्रेने आ रही हैं और खाली जा रही हैं।

एक शहर होता है एक राज्य होता है उसकी एक कैपेसिटी होती है उसकी एक क्षमता होती है। उस क्षमता के बाहर अगर लोग सिर्फ आते रहेंगे तो जो रहे हैं पहले से वो कहां जाएंगे?

यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों को बताया क्रिमिनल

राज ठाकरे यहीं नहीं रोके उन्होंने अपने बयान में आगे यूपी, बिहार औऱ झारखंड के लोगों को बताया क्रिमिनल बता डाला। उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा क्रिमिनल एक्टिविटीज हो रही हैं – उनका इन्वेस्टिगेशन सबसे ज्यादा यूपी, बिहार, झारखंड औऱ बांग्लादेश के बॉर्डर पर चल रहा है। यहां पर क्राइम करते हैं और वहां चले जाते हैं। 

उन्होंने आखिरी में कहा कि अगर यही तरीका आगे चलता रहा तो हर राज्य में संघर्ष होगा – अगर इन्हें सुधारना है तो आपको आपके लोगों के बीच में सुधार लाना होगा। 

आगे धमकी देते हुए उन्होंने कहा कि ‘अगर आपके कहने के बाहर भी वो लोग होंगे तो हम तो हैं ही’। राज ठाकरे के इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये Dec-02-2018 का वीडियो है, जो अब वायरल हो रहा है। 

MNS की गुंडागर्दी के आगे झुके सुशील केडिया, एक्स पर Video डाल मांगी माफी…राज ठाकरे को बताया नायक

Raj Thackeray Video: राज ठाकरे ने MNS को दी बेतुकी नसीहत: बोले- अब पिटाई करते वक्त वीडियो मत बनाना!

Advertisement