Home > देश > Vice President Election 2025: 9 सितंबर को होने जा रहा उपराष्ट्रपति चुनाव, जानिए क्या है Election का शेड्यूल

Vice President Election 2025: 9 सितंबर को होने जा रहा उपराष्ट्रपति चुनाव, जानिए क्या है Election का शेड्यूल

Vice President Election Date: जैसे ही जगदीप धनखड़ने इस्तीफा दिया वैसे ही अब उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। जी हाँ  उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को चुनाव होने जा रहा है। वहीँ इस बीच चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख भी जारी कर दी है। आयोग का कहना है कि 21 अगस्त तक नामांकन स्वीकार किए जाएंगे और उसके बाद 9 सितंबर को चुनाव होगा।

By: Heena Khan | Last Updated: August 1, 2025 1:50:14 PM IST



Vice President Election News: जैसे ही जगदीप धनखड़ने इस्तीफा दिया वैसे ही अब उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। जी हाँ  उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को चुनाव होने जा रहा है। वहीँ इस बीच चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख भी जारी कर दी है। आयोग का कहना है कि 21 अगस्त तक नामांकन स्वीकार किए जाएंगे और उसके बाद 9 सितंबर को चुनाव होगा। इतना ही नहीं बड़ी खबर ये है कि उसी दिन शाम तक मतगणना के बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव आयोग ने इसका पूरा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। इसके तहत उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए 7 अगस्त को अधिसूचना जारी की जाएगी।

जानिए कब होगा चुनाव 

चुनाव आयोग के मुताबिक अगर एक से ज़्यादा उम्मीदवार मैदान में होंगे, तो चुनाव कराने होंगे और ये चुनाव 9 सितंबर को होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें, 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसके तुरंत बाद ही मतगणना की जाएगी और शाम तक नतीजे भी घोषित हो जाएंगे। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की शाम को अचानक अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया। उन्होंने खुद अपने एक्स अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है।

‘माफी मांगे प्रेमानंद महाराज’, आखिर किस बात पर भड़क उठे जगद्गुरु परमहंस आचार्य, कह दी ऐसी बात…भड़क उठे सभी संत

क्यों जगदीप धनखड़ ने छोड़ा पद 

आपके लिए जानना जरूरी है कि, जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर अभी भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। आपको बता दें धनखड़ ने अपनी सेहत को लेकर चिंता जाहिर की और इस्तीफा सौंप दिया, लेकिन विपक्ष लगातार कयास लगा रहा है कि उन्होंने अचानक पद क्यों छोड़ा है। इस दौरान सरकार से उनके बिगड़ते रिश्तों को लेकर कई अपुष्ट दावे भी किए हैं, लेकिन सरकार या जगदीप धनखड़ की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। 

Advertisement