Venkateswara Swamy Temple Stampede: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में एकादशी के अवसर पर भगदड़ मचने की खबर सामने आ रही है. जिसमें अबतक 9 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. हालांकि, मौत को लेकर अभी कोई आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है. कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 9 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी और अचानक धक्का-मुक्की होने से भगदड़ मच गई. सूत्रों के अनुसार, स्थानीय प्रशासन और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे और बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया.
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुःख
श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में एकादशी के अवसर पर भगदड़ मच गई. मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और तत्काल राहत कार्यों के निर्देश दिए. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार यह दुखद घटना श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई. भगदड़ उस समय हुई जब एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में जमा हुई थी. भारी भीड़ के कारण अचानक भगदड़ मच गई, जिससे कई लोग घायल हो गए.
శ్రీకాకుళం జిల్లాలోని కాశీబుగ్గ వెంకటేశ్వర ఆలయంలో తొక్కిసలాట ఘటన కలచివేసింది. ఈ దురదృష్టకర ఘటనలో భక్తులు మరణించడం అత్యంత విషాదకరం. మృతుల కుటుంబాలకు ప్రగాఢ సానుభూతిని తెలియజేస్తున్నాను. గాయాల పాలైన వారికి మేలైన సత్వర చికిత్స అందించాలని అధికారులను ఆదేశించాను. ఘటనా స్థలానికి వెళ్లి…
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) November 1, 2025
यह भी पढ़ें :-
Ramdarsh Mishra: राम दरश मिश्र ने साहित्य की हर विधा में लिखा, कविताओं ने पाठकों को लुभाया तो उपन्यासों ने दिया संदेश
मुख्यमंत्री ने जारी किए निर्देश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और कहा कि इस दुखद घटना में हुई जान-माल की हानि अत्यंत हृदयविदारक है. मुख्यमंत्री नायडू ने इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने अधिकारियों को घायलों को शीघ्र और उचित उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए.
VIDEO | Andhra Pradesh: Stampede reported at Venkateswara Temple in Kashibugga in Srikakulam district; several devotees injured, rushed to hospital. More details are awaited.
(Source: Third Party)#AndhraPradesh pic.twitter.com/dOJxEI4JHC
— Press Trust of India (@PTI_News) November 1, 2025
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई है. घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. राज्य के कृषि मंत्री के. अत्चन्नायडू भी तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने घटना की पूरी जानकारी जुटाने के लिए मंदिर के अधिकारियों से बात की. स्थिति को नियंत्रित करने और आगे की जांच के लिए घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. मुख्यमंत्री ने स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से भी घटनास्थल का दौरा करने और राहत कार्यों की निगरानी करने का अनुरोध किया है.
यह भी पढ़ें :-