Home > देश > अचानक फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने लगा यात्री, पकड़े जाने पर दी ऐसी दलील; सुन पकड़ लेंगे माथा

अचानक फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने लगा यात्री, पकड़े जाने पर दी ऐसी दलील; सुन पकड़ लेंगे माथा

Akasa Air Flight: वाराणसी से मुंबई जा रही आकासा एयरलाइन की एक फ्लाइट में अजीबोगरीब घटना घटित हुई है. दरअसल, टेकऑफ से ठीक पहले एक यात्री ने इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास किया.

By: Sohail Rahman | Published: November 5, 2025 10:47:13 PM IST



Varanasi to Mumbai Flight: वाराणसी से मुंबई जा रही एक उड़ान में सवार एक यात्री को सोमवार को उड़ान भरने से पहले विमान के आपातकालीन निकास द्वार खोलने की कोशिश करने के आरोप में हिरासत में लिया गया. समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना आकासा एयर (Akasa Air) की उड़ान संख्या QP-1497 में हुई, जो शाम 6.45 बजे वाराणसी से भारत की आर्थिक राजधानी के लिए रवाना होने वाली थी. जब विमान रनवे पर चल रहा था तभी आरोपी ने इमरजेंसी एक्जिट डोर को खोलने का प्रयास किया. आरोपी का नाम सुजीत सिंह बताया जा रहा है, जोकि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का रहने वाला है.

केबिन क्रू ने आरोपी को पकड़ा

हालांकि, केबिन क्रू ने सुजीत सिंह को ऐसा करते हुए पकड़ लिया और तुरंत पायलट को सूचित किया, जिसने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATS) के निर्देशों के बाद विमान को वापस एप्रन पर ला दिया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और सिंह को हिरासत में ले लिया. इस पूरे मामले पर फूलपुर स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) प्रवीण कुमार सिंह का बयान सामने आया है. जिसमें जानकारी देते हुए बताया गया है कि यात्री ने जांचकर्ताओं को बताया कि आरोपी ने ‘उत्सुकतावश’ आपातकालीन निकास द्वार खोलने की कोशिश की. इस पूरे मामले पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है.

यह भी पढ़ें :- 

श्रीनगर की ‘Shikara’ को मिलेगी नई पहचान, डल झील में दौड़ेगी ‘हाइब्रिड मेट्रो’; यहां जानें परियोजना के बारें में सारी डिटेल्स

आकासा एयर ने बयान जारी किया

इस पूरे मामले पर आकासा एयर  के प्रवक्ता का बयान भी सामने आया है. जिसमें कहा गया है कि 3 नवंबर, 2025 को वाराणसी से मुंबई के लिए निर्धारित उड़ान संख्या QP-1497 में एक यात्री ने बिना अनुमति के आपातकालीन निकास द्वार का ढक्कन खोलने का प्रयास किया, जबकि विमान अभी भी पार्किंग में खड़ा था. व्यक्ति की पहचान कर ली गई और मानक संचालन प्रोटोकॉल के अनुसार उसे उतारकर संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया. सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं.

उड़ान के 21:00 बजे रवाना होने से पहले हमारी इंजीनियरिंग टीम द्वारा विमान का गहन निरीक्षण किया गया और उसे मंजूरी दी गई. इसके अलावा, एयरलाइन ने जोर देकर कहा कि आकासा एयर में हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम किसी भी व्यवधानकारी व्यवहार के प्रति सख्त शून्य-सहिष्णुता नीति अपनाते हैं.

यह भी पढ़ें :- 

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में हुआ ट्रायल, यहां जानें- इसकी 10 बड़ी विशेषताएं

Advertisement