Home > देश > सफर होगा सुपरफास्ट! 6 राज्यों में दौड़ेगी 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए किन रूट्स पर मिलेगी ये हाईटेक सवारी

सफर होगा सुपरफास्ट! 6 राज्यों में दौड़ेगी 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए किन रूट्स पर मिलेगी ये हाईटेक सवारी

Vande Bharat : रोजाना यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेल 7 नवंबर से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कुछ जरूरी बातें-

By: sanskritij jaipuria | Published: November 4, 2025 12:49:15 PM IST



Vande Bharat Express : भारतीय रेल एक बार फिर देश की रेल सेवाओं को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है. 7 नवंबर 2025 को तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी. ये घोषणा 1 नवंबर 2025 को उत्तरी रेलवे द्वारा जारी सर्कुलर के बाद की गई है. इन ट्रेनों से यात्रियों को उत्तर और मध्य भारत के मेन हिस्सों में तेज, सेफ और आरामदायक यात्रा का एक्सपीरिएंस मिलेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 7 नवंबर को इन तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेनें निम्नलिखित मार्गों पर चलेंगी:

1. फिरोजपुर – दिल्ली
2. लखनऊ – सहारनपुर
3. वाराणसी – खजुराहो

वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचय

वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 26422) इस नई श्रृंखला की एक मेन सेवा है. ये ट्रेन सुबह जल्दी वाराणसी से रवाना होकर मध्य प्रदेश के फेमस पर्यटन स्थल खजुराहो तक का सफर करेगी.

समय इस प्रकार है:

 वाराणसी कैंट से प्रस्थान: सुबह 5:25 बजे
 विंध्याचल: आगमन 6:55 बजे
 प्रयागराज छिवकी: गुजरती है 8:00 बजे
 चित्रकूट धाम: आगमन 10:05 बजे
 बांदा: आगमन 11:08 बजे
 महोबा: आगमन 12:08 बजे
 खजुराहो: आगमन 1:10 बजे

वापसी के लिए (ट्रेन नंबर 26421) खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3:00 बजे खजुराहो से चलेगी और शाम तक वाराणसी पहुंचेगी.

यात्रियों के लिए शानदार ऑप्शन

नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें माडर्न सुविधाओं से लैस होंगी. इनमें बेहतर सीटिंग व्यवस्था, स्वचालित दरवाजें, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली और उच्च सुरक्षा प्रबंध शामिल होंगे. इन ट्रेनों की रफ्तार पारंपरिक एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में कहीं ज्यादा होगी, जिससे सफर का समय कम होगा.

 उत्तर और मध्य भारत को जोड़ेगा नया नेटवर्क

फिरोजपुर-दिल्ली और लखनऊ-सहारनपुर मार्गों पर शुरू हो रही नई ट्रेनों से उत्तर भारत के औद्योगिक और धार्मिक शहरों के बीच यात्रा आसान होगी. वहीं, वाराणसी-खजुराहो मार्ग से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि ये दो ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहरों को जोड़ता है.

तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत भारतीय रेल के आधुनिकीकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम है. इन सेवाओं से न केवल यात्रियों को बेहतर यात्रा एक्सपीरिएंस मिलेगा, बल्कि ये देश के विभिन्न हिस्सों को तेज और कुशल परिवहन से जोड़ने में भी अहम भूमिका निभाएंगी.

 

Advertisement