Uttarakhand Panchayat Chunav Result: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के लिए मतगणना गुरुवार सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है। इस चुनाव में 89 विकासखंडों में 10,915 पदों के लिए 34,151 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी मतगणना प्रक्रिया के लिए 15,024 कार्मिक और 8,926 सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए हैं।
ग्रामीण इलाकों में मतदाता जागरूकता की जरूरत
वहीँ इस दौरान हैरान कर देने वाला नज़ारा पिथौरागढ़ के बिण ब्लॉक में देखने को मिला, दरअसल, यहाँ कई मतपत्रों पर या तो सभी प्रत्याशियों की मुहरें थीं या फिर कोई निशान ही नहीं था। कुछ मतों में तो मतदाता ने मुहर की जगह अंगूठे का निशान लगा दिया। इतना ही नहीं इस दौरान उड़ीसेहरा गाँव में प्रधान प्रत्याशी सिर्फ़ 4 वोटों से ही जीत पाया, लेकिन हैरानी की बात ये है कि वहाँ 25 से ज़्यादा मतपत्र खारिज कर दिए गए। इससे पता चलता है कि ग्रामीण इलाकों में मतदाता जागरूकता के लिए अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है।
जानिए किसको कहाँ से मिली जीत?
ताड़ीखेत ब्लॉक की मंगचौरा सीट से निर्दलीय बीडीसी प्रत्याशी बबली मेहरा ने जीत हासिल की है, जबकि चर्चित मकड़ाऊं क्षेत्र पंचायत सीट से पूर्व ब्लॉक प्रमुख रचना रावत 211 मतों से विजयी रहीं। देहरादून के रामनगर डांडा प्रथम से बीडीसी सदस्य अमित कुकरेती 171 मतों से विजयी हुए।