Home > देश > Uttar Pradesh News: कुशीनगर में पडरौना कोतवाली का खिरकिया बाजार सुबह – सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा

Uttar Pradesh News: कुशीनगर में पडरौना कोतवाली का खिरकिया बाजार सुबह – सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा

Uttar Pradesh News: कुशीनगर में मामूली विवाद में पहले मारपीट हुई और फिर दबंग ने खुलेआम लाइसेंसी रिवॉल्वर से विकास यादव नामक युवक को गोली मार दिया। गोली मारने के दौरान खिरकिया चौकी इंचार्ज रिजवान अंसारी सहित 3 पुलिसकर्मी भी मौजूद थे लेकिन गोली चलता देख फरार हो गए।

By: Mohammad Nematullah | Published: August 19, 2025 11:27:40 AM IST



मनीष मिश्र की रिपोर्ट, Uttar Pradesh News: कुशीनगर में मामूली विवाद में पहले मारपीट हुई और फिर दबंग ने खुलेआम लाइसेंसी रिवॉल्वर से विकास यादव नामक युवक को गोली मार दिया। गोली मारने के दौरान खिरकिया चौकी इंचार्ज रिजवान अंसारी सहित 3 पुलिसकर्मी भी मौजूद थे लेकिन गोली चलता देख फरार हो गए। गोली लगने के बाद विकास यादव यादव घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल गए जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हैरत की बात यह है कि घटना के बाद गोली मारने वाला दिनेश यादव हाथ में रिवॉल्वर लेकर बाजार में घूमता रहा लेकिन खिरकिया चौकी इंचार्ज और सिपाही छिपे हुए थे।बाद में पहुंचे पडरौना कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

मारपीट की सूचना

इस विवाद की पटकथा बीती रात ही लिखी गई थी जब खिरकिया बाजार का रहने वाला राहुल यादव एक महिला मित्र को लेकर आया था। महिला को लाते समय खिरकिया बाजार के ही रहने वाले विकास और उसके साथियों ने वीडियो बनाया था। एक ही बाजार के रहने वाले राहुल ने विकास से वीडियो डिलीट करने को कहा लेकिन विकास नहीं माना। इसी बात को लेकर सुबह विकास और राहुल में फिर से विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया दोनों में मारपीट शुरू हो गई। इस बीच राहुल ने विकास के सिर पर लकड़ी के पटरे से प्रहार कर दिया। मारपीट की सूचना पर विकास के परिजन राहुल के घर पर पूछताछ करने गए लेकिन वहां भी विवाद होने लगा। इसी बीच राहुल का भाई दिनेश यादव अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर घर से बाहर निकला। 

Odisha Rain Alert: पूर्वी भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, Odisha तट से टकराया Bay Of Bengal में बना डिप्रेशन

गोली मारने की धमकी

दिनेश यादव हाथ में रिवॉल्वर लेकर गोली मारने की धमकी देता रहा लेकिन मौके पर मौजूद खिरकिया चौकी इंचार्ज रिजवान अंसारी और उनके सहकर्मियों ने कोई तत्परता नहीं दिखाई। मौके पर मौजूद सुरेन्द्र यादव ने दिनेश को रोकने का प्रयास किया लेकिन दिनेश ने फायर झोंक दिया।दो गोली से विकास बच गया लेकिन तीसरी गोली उसके पेट में लग गई जिसके बाद वह जमीन पर गिरा पड़ा। इसके बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल गए जहां उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। गोली मारने के बाद दिनेश यादव खिरकिया बाजार में रिवॉल्वर लहराता रहा लेकिन खिरकिया पुलिस चौकी इंचार्ज और सिपाही छिपे रहे।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पडरौना कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने आरोपी दिनेश सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ सदर डॉ अजय सिंह ने बताया कि मामूली विवाद में एक युवक द्वारा लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारा गया है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजने के साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त रिवॉल्वर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

Operation Naya Savera Bihar: बिहार पुलिस ने नया सवेरा अभियान के तहत की कार्रवाई, 15 दिन में 112 पीड़ित मुक्त

Advertisement