Home > देश > UP Ka Mausam: थमकर नहीं, जमकर बरसेंगे बादल, इंद्रदेव UP पर होंगे मेहरबान, जानिए प्रदेश के किन किन जिलों में होगी बारिश?

UP Ka Mausam: थमकर नहीं, जमकर बरसेंगे बादल, इंद्रदेव UP पर होंगे मेहरबान, जानिए प्रदेश के किन किन जिलों में होगी बारिश?

UP Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बादल अपना प्रचंड रूप दिखाने के लिए तैयार हैं। सावन का महीना चल रहा है ऐसे में यूपी का मौसम भी खुशनुमा हो रहा है। जी इस समय यूपी में मानसून अपने चरम पर है।

By: Heena Khan | Last Updated: August 2, 2025 9:42:50 AM IST



UP Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बादल अपना प्रचंड रूप दिखाने के लिए तैयार हैं। सावन का महीना चल रहा है ऐसे में यूपी का मौसम भी खुशनुमा हो रहा है। जी इस समय यूपी में मानसून अपने चरम पर है। वहीँ मौसम विभाग का कहना है कि, 2 अगस्त को यानी आज प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर पानी बरसेंगे। वहीँ प्रदेश में 24 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है, वहीँ 51 जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी गई है।

फिर एक्टिव हुआ मानसून 

मौसम विभाग का कहना है कि 2 अगस्त को प्रदेश के पूर्वी और तराई इलाकों में मानसूनी बारिश का सीधा असर देखने को मिलेगा।  वहीँ, इस दौरान आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि, 2 और 3 अगस्त को श्रावस्ती, बलरामपुर समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश होगी। वहीँ आईएमडी के पूर्वानुमान  हिसाब से 2 और 3 अगस्त को पूर्वी यूपी के बलरामपुर, महराजगंज, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, देवरिया, श्रावस्ती, कुशीनगर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बहराईच, बस्ती, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, गोंडा समेत आसपास के कई जिलों में गरज के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की उम्मीद है।

Exclusive: ‘जवान’ की वो कौन सी बात थी…जिसकी वजह से Shah Rukh Khan को मिला पहला National Award? जूरी ने खोल दिया राज

इन इलाकों में होगी भारी बारिश 

बुन्देलखण्ड और पश्चिमी यूपी के कई  हिस्सों समेत झाँसी, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, जालौन, कानपुर, कानपुर देहात, फ़तेहपुर, कन्नौज, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, हाथरस, कासगंज, अलीगढ़, आगरा, प्रयागराज और वाराणसी में आंधी के साथ बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली समेत 24 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 51 जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। 

Advertisement