UGC Fake Universities List: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर की 22 फर्जी यूनिवर्सिटीज की सूची जारी की है, जिन पर बिना मान्यता के डिग्रियां देने और छात्रों से ठगी करने का आरोप है. इनमें दिल्ली में सबसे ज्यादा 10, उत्तर प्रदेश में 4, आंध्र प्रदेश, केरल और पश्चिम बंगाल में 2-2, जबकि महाराष्ट्र और पुडुचेरी में 1-1 संस्थान हैं.
यूजीसी ने छात्रों को चेतावनी दी है कि ये विश्वविद्यालय किसी केंद्रीय या राज्य अधिनियम के तहत स्थापित नहीं हैं और न ही UGC अधिनियम, 1956 की धारा 2(एफ) या 3 के अंतर्गत मान्यता प्राप्त हैं. इनसे जारी डिग्रियां शैक्षणिक या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए अमान्य हैं.
Bihar Police SI भर्ती! आवेदन का आज आखिरी दिन, जल्द करें अप्लाई वरना छूट जाएगा मौका
यूजीसी की बड़ी कार्रवाई
यूजीसी ने खास तौर पर दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग, कोटला मुबारकपुर के खिलाफ कार्रवाई की है, जो खुद को वैध इंजीनियरिंग कॉलेज बताकर एडमिशन दे रहा था. आयोग ने कहा कि छात्रों को ऐसे संस्थानों से सावधान रहना चाहिए जो बिना मान्यता के कोर्स चला रहे हैं.
UGC has declared 21 universities fake across India.
Here are the details of 21 fake universities. Share this list for awareness. pic.twitter.com/bbcKuAps7q
— Anshul Saxena (@AskAnshul) August 27, 2022
छात्रों को यूजीसी की सलाह
यूजीसी ने यह भी बताया कि बार-बार चेतावनियों के बावजूद नकली डिग्रियों और फर्जी यूनिवर्सिटीज का नेटवर्क देशभर में गहरी जड़ें जमा चुका है. कई छात्र अभी भी विज्ञापनों, सोशल मीडिया या एजेंटों के भरोसे एडमिशन लेते हैं, जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ जाता है. आयोग ने सभी छात्रों और अभिभावकों से आग्रह किया है कि किसी भी संस्थान में प्रवेश से पहले UGC की आधिकारिक वेबसाइट पर उसकी मान्यता अवश्य जांच लें.