Home > देश > Trump Tariff On India: ‘इतने सारे गले मिलने और ज़ोरदार दोस्ती के बावजूद…’, उधर ट्रंप ने धमकाया, इधर कांग्रेस ने घेर लिया, पूछे डाले सरकार से तीखे सवाल

Trump Tariff On India: ‘इतने सारे गले मिलने और ज़ोरदार दोस्ती के बावजूद…’, उधर ट्रंप ने धमकाया, इधर कांग्रेस ने घेर लिया, पूछे डाले सरकार से तीखे सवाल

इतने सारे गले मिलने, हाथ मिलाने और ज़ोरदार दोस्ती के बावजूद - "आपके दोस्त डोलांड" ने एक और झटका दिया है।

By: Ashish Rai | Published: August 4, 2025 10:52:29 PM IST



Trump Tariff On India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत के सामानों पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने के ऐलान के बाद विपक्षी दल लगातार  केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है। विपक्षी दलों ने इसे भारत की संप्रभुता पर हमला और मोदी सरकार की कूटनीतिक विफलता करार दिया है। अब इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी से तीखे सवाल पूछे हैं। 

Kalyan Banerjee Mahua Moitra Controversy: स्त्री विरोधी, सूअर… महुआ मोइत्रा ने पॉडकास्ट में कल्याण बनर्जी पर की भद्दी टिप्पणी, TMC सांसद ने दिया इस्तीफा!

जयराम रमेश ने मोदी सरकार को घेरा 

रमेश ने कहा, हाउडी मोदी के लिए इतना कुछ। नमस्ते ट्रंप के लिए इतना कुछ। अब की बार ट्रंप सरकार के लिए इतना कुछ। भाजपा सांसदों द्वारा नरेंद्र मोदी को भारत का तुरुप का इक्का बताना। इतने सारे गले मिलने, हाथ मिलाने और ज़ोरदार दोस्ती के बावजूद – “आपके दोस्त डोलांड” ने एक और झटका दिया है।

हमारे विदेश मंत्री को उनके शपथ ग्रहण समारोह में पहली पंक्ति में बिठाने का क्या हुआ? या प्रधानमंत्री का व्हाइट हाउस पहुँचने वाले पहले लोगों में से एक होना? शुल्क बढ़ाए जा रहे हैं। बातचीत कहीं नहीं पहुँच रही है। लेकिन आसिम मुनीर, वह व्यक्ति जिसके अपशब्द पहलगाम आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि थे, व्हाइट हाउस में लंच पा रहा है। ऐसा तब होता है जब विदेश नीति राष्ट्रीय हित के बजाय छवि निर्माण पर केंद्रित हो जाती है।

ट्रंप की भारत को खुली धमकी

बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को खुली धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि भारत लगातार खुले बाजार में रूसी तेल बेच रहा है। जिससे रूस के लिए यूक्रेन से युद्ध लड़ना बेहद आसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को यूक्रेन में मर रहे लोगों की ज़रा भी चिंता नहीं है। ऐसे में भारत पर और टैरिफ लगाए जा सकते हैं। हाल ही में अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है। जिसमें जुर्माने का भी ऐलान किया गया है। 

 टैरिफ और बढ़ाएंगे 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह भारत पर टैरिफ और बढ़ाएंगे। उन्होंने भारत पर रूसी तेल की कीमतों में छूट का फायदा उठाने और “यूक्रेन युद्ध में हुई मानवीय क्षति को नज़रअंदाज़” करने का आरोप लगाया। एक पोस्ट में ट्रंप ने दावा किया कि भारत बड़ी मात्रा में रूसी कच्चा तेल खरीदता है और उसे वैश्विक बाजारों में मुनाफे के लिए बेचता है, और उसे यूक्रेनी हताहतों की “परवाह नहीं” है। उन्होंने कहा कि भारत न केवल भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि ज़्यादातर तेल खुले बाज़ार में भारी मुनाफ़े पर बेच भी रहा है। उसे इस बात की ज़रा भी परवाह नहीं है कि यूक्रेन में रूसी युद्ध मशीनों से कितने लोग मारे जा रहे हैं। इसी वजह से, मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ़ में काफ़ी वृद्धि करूँगा।

Dhirendra Shastri controversy: दुर्गा बन तू काली बन, कभी न बुर्के वाली…धीरेन्द्र शास्त्री ने हिंदू बेटियों से क्यों कही ऐसी बात, मच गया नया बवाल!

Advertisement