Home > देश > 30% तक टैरिफ लगा ट्रंप ने इन 6 देशों को दहलाया, कहा-कोई बदलाव…

30% तक टैरिफ लगा ट्रंप ने इन 6 देशों को दहलाया, कहा-कोई बदलाव…

ट्रंप ने कहा था कि एक पत्र का मतलब समझौता होता है। उन्होंने एक पोस्ट में कहा था कि सभी निर्धारित टैरिफ 1 अगस्त, 2025 से लागू होंगे।

By: Divyanshi Singh | Published: July 10, 2025 8:05:33 AM IST



Donald Trump US President tariffs:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और टैरिफ बम गिराया है। उन्होंने घोषणा की है कि वे फिलीपींस, मोल्दोवा, अल्जीरिया, इराक, लीबिया और ब्रुनेई पर 25 से 30 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। यह आदेश 1 अगस्त से प्रभावी होगा। आइए जानते हैं कि ट्रंप ने किस देश पर कितना टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।

इन देशों पर Trumpलगा चुके हैं tariffs

ट्रंप का यह कदम 14 देशों को पहले भेजे गए नोटिस के बाद आया है। ये नोटिस उन देशों को भेजे गए थे जिन पर व्यापार घाटा बढ़ाने और अमेरिकी निर्यात में बाधा डालने का आरोप था। अमेरिकी राष्ट्रपति की नई घोषणा के साथ, टैरिफ बढ़ाने के उनके एजेंडे के तहत अब तक 20 देशों पर टैरिफ बम गिराया जा चुका है।

1 अगस्त, 2025 से लागू होंगे tariff

अप्रैल में डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पारस्परिक टैरिफ की घोषणा के बाद, अमेरिका और उसके व्यापारिक साझेदारों के बीच नए व्यापार समझौतों पर बातचीत शुरू हुई। कल कैबिनेट बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा था कि एक पत्र का मतलब समझौता होता है। उन्होंने एक पोस्ट में कहा था कि सभी निर्धारित टैरिफ 1 अगस्त, 2025 से लागू होंगे।

PM Modi Latest News: ब्राजील के बाद अब इस देश ने PM Modi को दिया अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान, 2014 के बाद से मिल चुके हैं 27 अंतर्राष्ट्रीय सम्मान

BRICS को लेकर Trump का प्लान

ट्रंप ने साफ तौर पर घोषणा की थी कि इस तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा। ब्रिक्स समूह, जिसमें भारत और चीन भी शामिल हैं, पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने आरोप लगाया कि ब्रिक्स का उद्देश्य अमेरिका को नुकसान पहुँचाना और डॉलर को कमज़ोर करना है। ब्रिक्स देशों से आने वाले उत्पादों पर 10% टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स के सभी देशों को 10 प्रतिशत टैरिफ देना होगा।

ट्रंप ने इससे पहले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे जिसमें अधिकांश टैरिफ की शुरुआत की तारीख बुधवार से बढ़ाकर 1 अगस्त कर दी गई थी। इन नए टैरिफ को ट्रंप की उस रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है जिसके तहत वह वैश्विक व्यापार समीकरण को अमेरिका के पक्ष में मोड़ना चाहते हैं। उनका मानना ​​है कि कई देश अमेरिकी अर्थव्यवस्था का शोषण कर रहे हैं। ट्रंप ने कई कंपनियों से कहा है कि वे अपना उत्पादन अमेरिका में स्थानांतरित कर दें ताकि नए टैरिफ से बचा जा सके।

प्रेमिका को IPS बनाने के लिए हरिद्वार से 121 लीटर की कांवड़ लाया 12वीं का लड़का, सोशल मीडिया पर रातों-रात सेंशेसन बन गई अनोखी ‘लव स्टोरी’

Advertisement