UP Weather Today: कई दिनों से यूपी के लोगों को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। लोग बहुत बेसब्री से इस बारिश का इंतजार कर रहे थे। वहीं अब मौसम विभाग ने प्रदेश के लोगों को राहत की खबर दे दी है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश होने की संभावना है। आपको बता दें, गुरुवार को लखनऊ समेत कई जगहों पर बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में भारी बारिश होने की उम्मीद है। वहीं प्रदेश में इस महीने के आखिर तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इस बीच कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। जिसके बाद प्रदेश के लोगों को गर्मी से अच्छी खासी राहत मिलने की उम्मीद है।
उमस से मिलेगी राहत
आपकी जानकारी के लिए बता दें, 25 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर और पूर्वी यूपी में कई स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इस दौरान कई हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है। इतना ही नहीं, इसी के साथ बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार भी जताए गए हैं। प्रदेश के लोग बहुत ही बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे। वहीं अब दुबारा यूपी का मौसम सुहाना होने जा रहा है।
भीगेंगे यूपी के ये इलाके
मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार यानी आज गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भारी बारिश होने की उम्मीद है। साथ ही बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं। इसके साथ ही बस्ती, गोरखपुर, संतकबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, कानपुर देहात और चित्रकूट में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना बनी हुई है।