Home > देश > Delhi Weather Today: दिल्ली के दरवाजे पर खड़ा मानसून, आखिर कब मिलेगी राजधानी के लोगों को राहत? जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

Delhi Weather Today: दिल्ली के दरवाजे पर खड़ा मानसून, आखिर कब मिलेगी राजधानी के लोगों को राहत? जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

Delhi Weather Today: दिल्ली में आमतौर पर 27 जून के आसपास मानसून पहुंचता है, लेकिन इस बार इसमें एक-दो दिन की देरी हो सकती है।

By: Heena Heena | Published: June 27, 2025 7:33:12 AM IST



Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर, से लेकर उत्तर प्रदेश तक कुछ हिस्सों को छोड़कर मानसून ने गुरुवार को लगभग पूरे देश को कवर कर लिया। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली के दक्षिण में करीब दो किलोमीटर की ऊंचाई पर बनी टर्फ लाइन और हवाओं के विपरीत बहाव के कारण मानसून नहीं आ पा रहा है। दिल्ली में आमतौर पर 27 जून के आसपास मानसून पहुंचता है, लेकिन इस बार इसमें एक-दो दिन की देरी हो सकती है।

https://www.inkhabar.com/india/there-will-be-heavy-rain-in-up-imd-predicted-know-when-the-weather-of-the-state-will-change-7210/

दिल्ली में नहीं होगी कोई बारिश 

फिलहाल भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 2 जुलाई तक हल्की बारिश की संभावना जताई है साथ ही मौसम विभाग ने अब सभी येलो अलर्ट हटा दिए हैं। दिल्ली एनसीआर के लोगों को मानसून आने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि इस बार मानसून को लेकर भारत मौसम विभाग की सारी भविष्यवाणियां गलत साबित हो गईं हैं।

इन महीने नहीं बारिश के आसार 

दिल्ली एनसीआर में मानसून समय से पहले नहीं पहुंचा है।  इतना ही नहीं मानसून अपनी सामान्य तारीख 27 जून को नहीं आएगा बल्कि अगले 3 से 4 दिनों तक दिल्ली एनसीआर में मानसून आने की कोई संभावना नहीं है। इस बात की जानकारी खुद मौसम विभाग ने अपने नए अपडेट में दी है. यानी भारत मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन से चार दिनों तक मानसून नहीं आएगा। यानी मानसून आने की कोई भी उम्मीद पूरा जून बीत जाने के बाद ही लगाई जा सकती है।

https://www.inkhabar.com/india/bihar-will-be-number-one-in-20-months-tejashwi-yadavs-big-announcement-made-numerous-promises-to-the-youth-7130/

Advertisement