UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि, अगले दो दिन मानसून की बारिश पूर्वांचल के बजाय पश्चिमी हिस्से पर ज्यादा मेहरबान रहेगी। वहीँ बताया जा रहा है कि, गुरुवार को पश्चिम के सात जिलों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिम और बुंदेलखंड के 43 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
जानिए कब बरसेंगे मेघ
मौसम विभाग के मुताबिक 28 से 30 जून के बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती हैं। वहीँ मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 26 और 27 जून को पूर्वी यूपी में छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के संकेत हैं। 28 से 30 जून के बीच पूर्वी और पश्चिमी दोनों मंडलों में अच्छी बारिश के संकेत हैं।
इन जिलों में होगी बारिश
आपकी जानकारी के लिए बता दें, बुधवार को पूर्वी हिस्से में धूप-छांव के बीच सोनभद्र, वाराणसी, प्रतापगढ़, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर आदि में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। कई इलाकों में छिटपुट बारिश के बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया। वहीँ उत्तर प्रदेश के जिन इलाकों में भारी बारिश दर्ज की जाएगी उनमे सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, ललितपुर व आसपास इलाके शामिल हैं।